नईदिल्ली : पीएम मोदी ने हुनर हाट में उठाया लिट्टी चोखा के जायके का लुफ्त,कुल्हड़ वाली चाय की ली चुस्की
नईदिल्ली : पीएम मोदी ने हुनर हाट में उठाया लिट्टी चोखा के जायके का लुफ्त,कुल्हड़ वाली चाय की ली चुस्की
ए कुमार
नईदिल्ली 19 फरवरी 2020 ।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बुधवार को दिल्ली के राजपथ पर हुनर हाट (Hunar Haat) पहुंचे ।
यहां उन्होंने न सिर्फ कई कलाकारों के साथ मुलाकात की बल्कि वहां पर उन्होंने बिहार की मशहूर लिट्टी-चोखा खाया और कुल्हड़ में चाय भी पी । इसके बदले पीएम मोदी ने 160 रुपये भी भुगतान किया । बता दे कि इस हुनर हाट का आयोजन अल्पसंख्यक मंत्रालय कर रहा है और आज प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट की बैठक के बाद अचानक हुनर हाट पहुंचकर सबको चौंका दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने हुनर हाट में जायके की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है ।