Breaking News

नगरा बलिया : राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

 राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
संतोष द्विवेदी



नगरा बलिया 9 फरवरी 2020 ।। क्षेत्र के नरही स्थित श्री नरहेजी पीजी कालेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शनिवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया। स्वंयसेविका नीलू व सहेलियों ने पर्यावरण संरक्षण पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को पेडों की सुरक्षा हेतु प्रेरित किया। इस दौरान अतिथियों व स्वंयसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इससे पूर्व बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिंकदरपुर के अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने मां वीणा वादिनी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
                इसके पश्चात वंदना गुप्ता व वंदना चौहान ने वाणी वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया। पूजा तिवारी व अन्य द्वारा मंचित स्वच्छ भारत , श्रेष्ठ भारत पर लघु नाटिका ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया। पूनम, नीलम ने स्वागतगीत के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। वंदना चौहान ने माई हो माई तू ही अब बचईह, अगिला जनम जनि बिटिया बनइह को सुनाकर भ्रूण हत्या करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा मारा। कार्यक्रम अधिकारी डा. कृष्ण मोहन सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया। स्वंयसेविका पूजा तिवारी ने सात दिवसीय शिविर की प्रगति रिपोर्ट पेश किया। मुख्य अतिथि डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व के विकास के लिए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में शामिल होने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिल कर समाज हित में कार्य करते हैं। इसका उद्देश्य सेवा के माध्यम से शिक्षा है। इसका आदर्श वाक्य नाट मी बट यू है। इस मौके पर राजेश सिंह, प्रदीप कुमार मिश्र, उदय प्रताप, संजय सिंह, अवधेश सिंह , विकास राय , शोभा मिश्रा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्राचार्या डा. श्रीमती सुशीला सिंह व संचालन एनएसएस की स्वंयसेविका साक्षी शर्मा ने किया।कार्यक्रम अधिकारी डा. श्वेता सिंह ने आभार प्रकट किया।