Breaking News

बलिया : सेंट जेवियर्स स्कूल के अथर्व ने हासिल की ब्लैक बेल्ट, कक्षा 9 वी के अपने छात्र को कोच के साथ विद्यालय ने किया सम्मानित

 बलिया : सेंट जेवियर्स स्कूल के अथर्व ने हासिल की ब्लैक बेल्ट, कक्षा 9 वी के अपने छात्र को कोच के साथ विद्यालय ने किया सम्मानित

बलिया 13 फरवरी 2020 ।।द स्पोर्ट्स सोतोकान कराटे फेडरेशन इण्डिया द्वारा आयोजित ब्लैक बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता से ब्लैक बेल्ट जितने वाले सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र अथर्व कृशनत को विद्यालय की प्रधानाचार्या  श्रीमति शुभ्रा अपूर्वा  द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही इनके कोच एलवी रावत को भी सम्मानित किया गया । कक्षा 9 के इस छात्र अथर्व की इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय में उल्लास का माहौल था । एक समारोह का आयोजन करके प्रधानाचार्या ने अथर्व को ब्लैक बेल्ट का प्रमाण पत्र व विद्यकय की तरफ से ट्राफी देकर सम्मानित किया । अपने संबोधन में कहा की यह गर्व की बात है कि अपने विद्यालय का छात्र बैल्क बेल्ट हासिल कर स्कूल का मान बढाया है। साथ ही प्रधानाचार्या ने बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स सीखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर  वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक  वी पी सिंह, अभिषेक तिवारी, अन्नू सिंह, रंजय सिंह, बी एन तिवारी, तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। अंत में स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर अभिनव नाथ तिवारी जी ने उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। कार्क्रम के अंत में कोच एल बी रावत को सम्मानित किया गया।