Breaking News

दिल्ली के चुनावी घमासान में हर्षिता केजरीवाल का बड़ा बयान : 200 एमपी, 11 सीएम के साथ करने दीजिये बीजेपी को प्रचार, क्या निःशुल्क शिक्षा व स्वास्थ्य,बिजली पानी की सुविधाएं देना है आतंकवाद ? जनता देगी जबाब

दिल्ली के चुनावी घमासान में हर्षिता केजरीवाल का बड़ा बयान : 200 एमपी, 11 सीएम के साथ करने दीजिये बीजेपी को प्रचार, क्या निःशुल्क शिक्षा व स्वास्थ्य बिजली पानी की सुविधाएं देना है आतंकवाद ? जनता देगी जबाब

नईदिल्ली 5 फरवरी 2020 ।। दिल्ली विधानसभा का चुनाव काफी रोचक दौर में पहुंच गया है । एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य , 200 सांसद, 11 मुख्यमंत्री और स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं नेताओ की फौज किसी भी कीमत पर दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की सरकार बनाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए है तो वही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का परिवार भी इतनी बड़ी राजनैतिक फौज को शिकस्त देने के लिये कमर कस ली है । इसी क्रम में न्यूज एजेंसी ANI को दिये गये अपने बयान में सीएम केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने बीजेपी और उसके शीर्ष नेतृत्व पर सीधे हमला बोलते हुए बीजेपी द्वारा केजरीवाल को आतंकवादी कहने पर जनता से ही सवाल करके बीजेपी को घेरने की कोशिश की है । हर्षिता ने कहा कि वे लोग जनता को मुफ्त शिक्षा देने को आतंकवाद कहते है
आम जनता को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने को आतंकवाद कहते है ?बिजली व पानी की आपूर्ति में सुधार की आतंकवाद कहते है ? कहा कि इनके इन सवालों का जबाब हम नही दिल्ली के 2 करोड़ मतदाता देंगे कि मुफ्त स्वास्थ्य व शिक्षा,बिजली,पानी की सुविधा देना आतंकवाद है कि नही ? आगे कहा कि उन्हें उतारने दीजिये 200 सांसदों , 11 मुख्यमंत्रियों की फौज , हमारा प्रचार दिल्ली के 2 करोड़ मतदाता कर रहे है । यही मतदाता आगामी 8 फरवरी को ऐसा जबाब देंगे कि ये लोग 11 फरवरी को छुपते फिरेंगे ।


Harshita Kejriwal: My father has always been in social services. I still remember he used to wake us - my brother, mother, grandparents and I, up at 6 AM, make us read Bhagwad Gita & sing 'Insaan se insaan ka ho bhaichara' song and teach us about it. Is this terrorism? (04.02) https://twitter.com/ANI/status/1224862463025242112 

हर्षिता केजरीवाल ने कहा, 'मेरे पिता हमेशा सामाजिक सेवाओं में रहे हैं। मुझे अभी भी याद है कि वे हमें सुबह 6 बजे जगाते थे- मैं, मेरे भाई, मां, दादा-दादी। वह हमें भगवद् गीता पढ़ाते हैं और 'इंसान से इंसान का हो भाईचारा' गीत गाते हैं और हमें इसके बारे में पढ़ाते हैं। क्या यह आतंकवाद है?'
हर्षिता ने आगे कहा कि उन्हें आरोप लगाने दें...उन्हें 200 सांसद और 11 मुख्यमंत्री लाने दें। केवल हम ही नहीं, बल्कि 2 करोड़ आम लोग भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे उन्हें 11 फरवरी को दिखा देंगे कि वे आरोपों के आधार पर वोट डालते हैं या काम के आधार पर। 
8 फरवरी को है दिल्ली में चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बिगुल बज गया है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के साथ ही भाजपा और कांग्रेस भी सत्ता प्राप्ति के लिए संघर्ष कर रही हैं। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी।
गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं भाजपा को तीन सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल सकी थी। इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव में में दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी।