Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : बैरिया विधायक कराए दिमाग का इलाज ,पूरे परिवार समेत जो खुद लूट खसोट में संलिप्त है, वो दूसरे के बारे में बोलने से पहले स्वयं को देखे : अखिलेश उर्फ गुड्डू सिंह

बैरिया विधायक कराए दिमाग का इलाज ,पूरे परिवार समेत जो खुद लूट खसोट में संलिप्त है, वो दूसरे के बारे में बोलने से पहले स्वयं को देखे : अखिलेश उर्फ गुड्डू सिंह

सिकन्दरपुर (बलिया) 18 जनवरी 2020 ।। अब तक बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह जिसको जी चाहा ऐसी तैसी करते रहे है , लेकिन किसी ने जबाब नही दिया था । परंतु जब से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के खिलाफ बयानबाजी किये है , श्री सिंह इन्ही की भाषा में बलिया के ही सपा नेताओं ने जबाब देना शुरू कर दिया है । पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के द्वारा जबाब देने का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह अब छोटे नेताओ के द्वारा भी शुरू हो गया है । सिकंदरपुर के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने तो बैरिया विधायक को मानसिक रोगी और परिवार समेत लूट खसोट में शामिल कहते हुए बड़ा हमला बोला है ।
  बता दे कि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी पर बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान के बाद स्थानीय राजनीति गरमाने लगी है ।जहां लोग उनके खिलाफ मुखर होने लगे हैं वही समाजवादी पार्टी के लोग भी लामबंद होने लगे है । जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा है कि बैरिया विधायक दिमागी रूप से बीमार हो गए हैं । उनको सामाजिक ज्ञान नहीं है ,इसलिए नेताओ के खिलाफ उल्टा सीधा बयान बाजी कर रहे है । पहले वो अपना इलाज जाकर के किसी दिमागी अस्पताल में कराएं, तब किसी पर बयान जारी करें । श्री सिंह ने कहा कि बैरिया विधायक व उनका परिवार जो खुद लूट खसोट में व्यस्त है, दूसरे पर उंगली उठाने से पहले स्वयं अपने बारे में सोच लेना चाहिए । बैरिया विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक जी जितने दिन से  राजनीति कर रहे है उतने दिन से नेता प्रतिपक्ष  विधायक है ।