Breaking News

खुशखबरी : बलिया के सिकंदरपुर सीएचसी में खुला टेलीमेडिसिन सेंटर,ऑनलाइन दूर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सको से मरीज का कराया जा सकेगा इलाज


 खुशखबरी : बलिया के सिकंदरपुर सीएचसी में खुला टेलीमेडिसिन सेंटर,ऑनलाइन दूर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सको  से मरीज का कराया जा सकेगा इलाज


सिकन्दरपुर, बलिया 14 जनवरी 2020 ।। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टेलीमेडिसिन सेंटर का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने किया । इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि इसके शुरू होने से सरकारी अस्पतालों में भी प्राइवेट अस्पतालों जैसी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी । कहा कि इसके सहयोग से मरीजों के मर्ज की आनलाइन जानकारी हासिल कर सही दिशा निर्देश दिए जा सकेंगे, जिससे तीमारदार अपने मरीज का इलाज अच्छे ढंग से करा सकेंगे। श्री यादव ने कहा कि इस आनलाइन सुविधा द्वारा पीडि़त मरीज के मर्ज का स्थानीय चिकित्सक द्वारा दूर बैठे डॉक्टरों से सलाह लिया जा सकेगा। दिल्ली के अपोलो और एम्स जैसे बड़े अस्पतालों के डाक्टर मरीज का वहीं से इलाज करने के लिए मौके पर मौजूद डॉक्टर को दिशा निर्देश दे सकेंगें। साथ ही आवश्यकतानुसार मरीजों को उचित स्थान पर बुलाकर इलाज कर सकेंगे। गरीब परिवारों के लोगों को खतरनाक रोगों से ग्रसित होने के बाद उन्हें निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। इसी मंशा के साथ शासन स्तर पर सीएचसी में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। बताया कि अभी यह सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजुरी में शुरू की जा रही है। इस मौके पर शुभम शर्मा, डॉ प्रीतम मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया , डॉ ए.के. तिवारी, डॉ रविंद्र वर्मा, गणेश सोनी, अंजनी यादव, प्रयाग चौहान, मंजय राय, ददन पांडेय, प्रमोद गुप्ता, नारायण पांडेय, ओपी यादव, बिट्टू आदि मौजूद रहे।