Breaking News

नेपाल में भी छाया बलिया एक्सप्रेस का नाम : भोजपुरी टाइम्स दैनिक ने प्रकाशित की बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक के सम्मान की खबर

नेपाल में भी छाया बलिया एक्सप्रेस का नाम : भोजपुरी टाइम्स दैनिक ने प्रकाशित की बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक के सम्मान की खबर



बलिया 20 जनवरी 2020 ।। बलिया एक्सप्रेस हिंदी साप्ताहिक का नाम नेपाल से प्रकाशित एक मात्र भोजपुरी दैनिक अखबार "भोजपुरी टाइम्स" की प्रथम पेज की लीड खबर में प्रकाशित करने के लिये बलिया एक्सप्रेस परिवार , भोजपुरी टाइम्स के प्रति आभार और शुभकामनाएं व्यक्त करता है और कहा है कि भोजपुरी भाषा के उन्नयन व समृद्धि के लिये इनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है , उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय ,कम होगी । बलिया एक्सप्रेस के सम्पादक मधुसूदन सिंह ने भोजपुरी टाइम्स के संपादक को अपनी शुभकामनाये देते हुए भोजपुरी भाषा को समृद्धिशाली बनाने में जब भी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी , सहयोग देने की बात कही है । बता दे कि भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के देवरिया जनपद के मिश्रवली में विश्व भोजपुरी परिषद नईदिल्ली द्वारा आयोजित  एक कार्यक्रम में बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक डॉ सुनील कुमार ओझा को रघुबीर नारायण स्मृति सम्मान -2020 से सम्मानित किया गया, जिसकी खबर नेपाल के भोजपुरी टाइम्स ने प्रथम पेज पर प्रकाशित की है ।


देवरिया की पहले प्रकाशित खबर

देवरिया 19 जनवरी 2020 ।। शनिवार का दिन बलिया एक्सप्रेस हिंदी साप्ताहिक व वेब न्यूज पोर्टल के लिये खुशियों लेकर आया जब इसके उपसंपादक डॉ सुनील कुमार ओझा को रघुबीर नारायण स्मृति सम्मान -2020 से सम्मानित किया गया । बता दे कि विश्व भोजपुरी परिषद, नई दिल्ली (उ0प्र0,इकाई) के अन्तर्गत सन्त शिरोमणि मुन्नीलाल देव् जी की पुण्य तिथि के अवसर पर भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का आयोजन शनिवार को श्री मुन्नीलाल लघु माध्यमिक विद्यालय मिश्रौली,देवरिया में सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन राकेश पटेल(ए0डी0एम0 प्रशासन देवरिया) ने किया । इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रो0 डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव (सदस्य विधान परिषद,विहार), और अध्यक्षता डॉ आद्या प्रसाद द्विवेदी गोरखपुर ने किया।इस कार्यक्रम में "भोजपुरी के दिशा और दशा " पर परिचर्चा हुई । साथ ही भोजपुरी के विकास, संबर्द्धन और संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया । सम्मानित होने वाले लोगो मे बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक डॉ सुनील कुमार ओझा भी शामिल रहे,जिनको  रघुबीर नारायण स्मृति सम्मान -2020 से सम्मानित किया गया।बता दे कि डॉ सुनील 2018 से ही भोजपुरी के सम्मान और आठवी अनुसूची में शामिल किया जाय , इस पर परिचर्चा में भाग लेते रहते है।आज के इस परिवेश में भोजपुरी में हो रहे अश्लील शब्दो का घोर विरोध भी करते है। अपने बलिया एक्सप्रेस हिंदी साप्ताहिक व वेब न्यूज पोर्टल के माध्यम से भी कई बार इस मुद्दे पर अपनी राय प्रस्तुत कर चुके है। इससे पहले भी डॉ सुनील  कई पुरस्कार और अलग अलग जगहों से सम्मानित होकर बालिया का नाम रोशन कर चुके है ।वर्तमान में डॉ अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया में भूगोल के प्राध्यापक है।साथ ही साथ बलिया एक्सप्रेस हिंदी साप्ताहिक व वेब न्यूज पोर्टल के उपसम्पादक के साथ ही साथ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जनपद कोषाध्यक्ष/बैरिया तहसील प्रभारी का भी दायित्व सम्भाले हुए है। डॉ ओझा को यह सम्मान मिलने से सामाजिक सरोकारों को अपने समाचारों में प्रमुखता देने वाले समस्त पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गयी है । साथ ही बलिया एक्सप्रेस परिवार जहां डॉ ओझा को हार्दिक शुभकामनाएं देता है, वही इस पुरस्कार को देने वाली संस्था का इस बात के लिये दिल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करता है कि इन लोगो ने भोजपुरी के मान सम्मान की लड़ाई को इतनी बुलन्दी पर पहुंचा दिया है कि वह दिन अब दूर नही जब भोजपुरी भी संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल होगी ।