Breaking News

बलिया : दो दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैम्प का हुआ आयोजन, बालिकाओ को दी गयी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग


 दो दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैम्प का हुआ आयोजन, बालिकाओ को दी गयी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग


बलिया 15 जनवरी 2020 ।। कराटे एसोसिएशन बलिया की तरफ से दों दिवसीय कराटे की ट्रेनिंग का आयोजन डी पी ज्वेलेर्स के बेसमेंट चौक बलिया संपन्न हुआ । इस ट्रेनिंग कैंप में कराटे की टेक्निक एवं काता कुमीते की बारीकियों को बखूबी बताया गया । यह ट्रेनिंग कैंप सेंसेई एल बी रावत ब्लेक बेल्ट (5वीं डिग्री )नेशनल कोच एवं रेफरी कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की देख रेख में किया गया । मुख्य रूप से लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग दी गयी ।  प्रमुख समाज सेवी  प्रमोद जी सर्राफ ने बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स सीखने के लिये प्रेरित किया।इस कैंप में शामिल होने वालों में कमल यादव, अर्जुन पान्डेय, वारिस अली, सुमित पाठक, मयंक सिंह,आदि प्रमुख रहे ।