Breaking News

बलिया में फिर बाहर निकला फाइलों में बंद खाद्यान्न घोटाले का जिन्न , 32 के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने दर्ज कराया 409,201 आईपीसी में मुकदमा

 बलिया में फिर बाहर निकला फाइलों में बंद खाद्यान्न घोटाले का जिन्न , 32 के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने दर्ज कराया 409,201 आईपीसी में मुकदमा

बलिया 17 जनवरी 2020 ।। वर्ष 2002 से 2004 के मध्य काम के बदले अनाज वाली योजना में हुए खाद्यान्न घोटाले का जिन्न वर्षो तक जांच एजेंसियों की फाइलों में दबे होने के बाद फिर से बाहर निकलने लगा है । अबकी बार बाहर निकल कर यह उन लोगो को अपनी चपेट में ले रहा है जिन्होंने जोड़तोड़ से कमाऊ पोस्ट पर अपनी पोस्टिंग कार्यवाहक के रूप में करवा ली थी । इस कड़ी में हनुमानगंज ब्लाक के तत्कालीन कार्यवाहक बीडीओ साहब सेवानिवृत्त होने के बाद भी जेल के अंदर पहुंच गये है । गुरुवार को जिन 32 लोगो के खिलाफ बैरिया थाने पर 409, 201 आईपीसी के अंतर्गत आईओडब्ल्यू ने मुकदमा दर्ज कराया है, इनमे से अधिकतर नलकूप चालक है जो अपनी पहुंच से ग्राम पंचायतों में सेक्रेटरी बन गये थे और खाद्यान्न घोटाले में सहभागी बने ।
बता दे कि बलिया के इस चर्चित खाद्यान्न घोटाले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू टीम को वर्ष 2004 में काम के बदले अनाज योजना से सम्बंधित पत्रावली को उपरोक्त सभी बार बार मांगने पर भी उपलब्ध नही करा रहे थे, जिसके कारण जांच प्रभावित हो रही थी । फाइलों के न मिलने के कारण ईओडब्ल्यू की टीम को मजबूरन इनके विरुद्ध मुकदमा कायम कराना पड़ा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि मुकदमा तो क़ायम हुआ पर देखना यह हैं कि  कार्यवाही कब-तक होती है ? क्योंकि इससे पहले भी कई डीएसओ आदि पर भी मुकदमा दर्ज है लेकिन सभी लोग आज भी सेवारत है ।

बाईट-संजय कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक बलिया)