Breaking News

नरही बलिया : राजनीतिक शुचिता व सादगी की प्रतिमूर्ति छोटे लोहिये के सम्मान में छात्रवृति का कृष्णा शिक्षा निकेतन नरही के प्रबंधक ने किया ऐलान, 300 छात्र/छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति , अगले साल अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन कराने की भी घोषणा

 राजनीतिक शुचिता व सादगी की प्रतिमूर्ति छोटे लोहिये के सम्मान में छात्रवृति का कृष्णा शिक्षा निकेतन नरही के प्रबंधक ने किया ऐलान, 300 छात्र/छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति , अगले साल अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन कराने की भी घोषणा



नरही (बलिया) समाजवाद के पुरोधा छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 10 वीं पुण्यतिथि कृष्णा शिक्षा निकेतन के प्रांगण में बुधवार के दिन मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विद्यालय परिवार के साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी उन को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
        इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विद्यालय के प्रबंधक रवि कांत उपाध्याय (लल्लू) ने बताया कि कृष्णा शिक्षा निकेतन परिवार जनेश्वर मिश्र सम्मान छात्रवृत्ति योजना 2020 के अंतर्गत निशुल्क शिक्षा हेतु नर्सरी से इंटरमीडिएट तक के मेधावी व प्रतिभावान बच्चों को प्रत्येक कक्षा में (सेक्शन) से 10 बच्चों को वरीयता क्रम में नि:शुल्क शिक्षा के लिए चयन करेगा । कुल 300 छात्रों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। चयनित छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति जनेश्वर मिश्र सेवा संस्थान द्वारा की जाएगी । साथ ही यह भी घोषणा की कि अगली  पुण्यतिथि के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन का आयोजन होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उनके छात्र जीवन के सहयोगी रहे अभिमन्यु राय ने उनकी सादगी भरे जीवन,एक ईमानदार राजनीतिज्ञ एवं समाज के छोटे से बड़े सभी नागरिकों को सम्मान अधिकार दिलाने वाले एवं राजनीतिक शुचिता को बनाए रखने वाले महान पुरुष  कहा, जिनको पूरा समाज आज छोटे लोहिया के रूप में याद करके अपने श्रद्धा सुमन को चढ़ाकर स्वयं को धन्य कर रहा है ।उनके जीवन से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर ब्राम्हण स्वयंसेवक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मिश्र,जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, ओम प्रकाश पांडेय,अरुण कुमार ओझा , गुलाब चंद उपाध्याय, मनीष दुबे, पप्पू मिश्र, अजीत राय, कृष्णानंद सिंह,कमलेश यादव सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।