Breaking News

मौसम पूर्वानुमान : आगामी 24 घण्टे में पूर्वी यूपी में हल्के से माध्यम बादल छाये रहने व कही कही हल्की वर्षा होने की संभावना

मौसम पूर्वानुमान : आगामी 24 घण्टे में पूर्वी यूपी में हल्के से माध्यम बादल छाये रहने व कही कही हल्की वर्षा होने की संभावना

बलिया 15 जनवरी 2020 ।। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घण्टे में भी पूर्वी यूपी के क्षेत्रों में ठंड से राहत नही मिलने वाली है । पूर्वानुमान के अनुसार आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम वादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। हवा के सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।
यह जानकारी कृषि मौसम विज्ञान विभाग,आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या ने दी है । 
 १५-०१-२०२० को मौसम का विश्लेषण निम्न है --
अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २०.० (-१.३)
न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) :११.० (+३.७)
सापेक्षिक  अधिकतम : ९३ प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ८१ प्रतिशत
हवा की गति : १.५ कि०मी०/ घंटा
हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी
वर्षा (मि०मी०) : ०.०
कुल वार्षिक ‌(१/०१/२०२० से अब तक) वर्षा (मि०मी०) : १४.४