Breaking News

नईदिल्ली : राष्ट्रपति से मिला BSP का प्रतिनिधिमंडल,नागरिकता संशोधन अधिनियम को रद्द करने की उठायी मांग

राष्ट्रपति से मिला BSP का प्रतिनिधिमंडल,नागरिकता संशोधन अधिनियम को रद्द करने की उठायी मांग
ए कुमार

नईदिल्ली 18 दिसम्बर 2019 ।। उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शनों के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में राष्ट्रपति कोविंद से मिले बीएसपी के प्रतिनिधिमंडल ने अपील की है कि है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को रद्द करने के लिए कदम उठाएं. अपने बयान में राष्ट्रपति से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीएसपी सांसद ने कहा, 'हमने महामहिम को बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम गलत है और यह संविधान की प्रस्तावना, अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन करता है. हमने उनसे इसे रद्द करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया' आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दल के नेताओं ने जामिया मिलिया इस्लामिया की घटना को लेकर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की थी. विपक्ष ने कहा था कि देश के मौजूदा हालात को लेकर राष्ट्रपति दखल दें. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने ज्यादती की है. इस मुलाकात के बाद सोनिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था, नागरिकता कानून की वजह से पूर्वोत्तर में जो हालात हैं, वो अब राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में बन रहे हैं. यह बहुत ही गंभीर स्थिति है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने ज्यादती की.