Breaking News

बलिया नगर पालिका क्षेत्र प्रधानमंत्री आवास में दलालो की दबंगई, महिला ने डीएम से लगाई लिखित रूप से गुहार

बलिया नगर पालिका क्षेत्र प्रधानमंत्री आवास में दलालो की दबंगई, महिला ने डीएम से लगाई लिखित रूप से गुहार

बलिया 10 दिसम्बर 2019 ।।  नगर पालिका परिषद बलिया में प्रधानमंत्री आवास योजना में दलालों का वर्चस्व कायम होता दिख रहा है । यह एक लाभार्थी महिला द्वारा जिलाधिकारी बलिया को दिए गए प्रार्थना पत्र से झलकता है ।महिला प्रेमा देवी का आरोप है कि उसको प्रधानमंत्री आवास योजना में एक घर आवंटित हुआ है जिसके लिए पहली किस्त आ गई है । किस्त आने के बाद इस योजना में धन भिजवाने के नाम पर वसूली करने वाले राजकुमार राव पुत्र उमाशंकर राम और बिकाऊ पुत्र श्रीराम जो कि काजीपुरा हरिजन बस्ती के रहने वाले हैं ने जबरिया ₹5000 ले लिया है और कहे हैं कि अगर अगली किस्त में भी ₹5000 नहीं दोगी तो तुम्हारा पैसा नहीं आने दिया जाएगा ।  इससे परेशान होकर प्रेमा देवी पत्नी स्वर्गीय विजय राम निवासी राजपूत नेवरी वार्ड नंबर 10 नगर पालिका परिषद बलिया ने जिलाधिकारी बलिया को अपनी लिखित शिकायत देकर इन दबंग दलालों से मुक्ति दिलाने की मांग की है । प्रेमा देवी के शिकायती पत्र पर रीता अमरेश राजेंद्र राम विद्यावती गुड़िया आदि ने भी अपने हस्ताक्षर बनाकर प्रेमा देवी के शिकायत की पुष्टि की है । अब देखना यह है कि जिलाधिकारी इस शिकायती पत्र पर कब संज्ञान लेते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना को दलाल मुक्त बनाते हैं । बता दे कि प्रेमा देवी के अनुसार राजकुमार राव काजी पुरा निवासी पूर्व सभासद प्रतिनिधि है और यह आवास योजना में दलाली करता है, महिलाओं को डरा धमका के कहते हैं कि अगर नहीं दोगी पैसा पहली  किस्त में तो दूसरी किस्त  आने नहीं देंगे ।