Home
/
Unlabelled
/
नईदिल्ली : नही है रहम के काबिल गुनाह,अक्षय की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, फांसी पर झूलना तय
नईदिल्ली : नही है रहम के काबिल गुनाह,अक्षय की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, फांसी पर झूलना तय
नईदिल्ली 18 दिसम्बर 2019 ।। निर्भया केस में फांसी की सजा पाये अक्षय की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया । इसके साथ ही अब निर्भया के सभी हत्यारो को फांसी पर झूलना तय हो गया है ।
बता दे कि राजधानी के निर्भया दुष्कर्म मामले के फांसी की सजा पाने वाले दोषी अक्षय सिंह की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले पर निर्भया की मां ने कहा है कि वह खुश हैं और वह अदालत के फैसले का सम्मान करती हैं। आपको बता दें कि इससे पहले न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने करीब एक घंटे तक याचिकाकर्ता और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया है।
इससे पहले अक्षय सिंह की ओर से पेश वकील ए पी सिंह ने दलीलें दी और कहा कि मामले की जांच सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा,“हमारे पास नए तथ्य हैं। मीडिया, राजनीति और जनता के दवाब में अक्षय को दोषी ठहरा दिया गया।”
सिंह ने कहा कि पीड़ति का दोस्त मीडिया से पैसे लेकर इंटरव्यू दे रहा था। इससे केस प्रभावित हुआ। वह विश्वसनीय गवाह नहीं था। इस पर न्यायमूर्ति भूषण ने कहा कि इसका इस मामले से क्या संबंध है। वकील ने कहा- वह लड़का मामले में इकलौता चश्मदीद गवाह है। उसकी गवाही मायने रखती है।
सिंह ने रेयान इंटरनेशनल केस में स्कूल छात्र की हत्या का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा,“इस मामले मैं बेकसूर को फंसा दिया गया था। अगर सीबीआई की तफ्तीश नहीं होती तो सच सामने नहीं आता। इसलिए हमने इस केस मे भी सीबीआई जांच की मांग की थी।” बाद में दिल्ली पुलिस की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि संबंधित मामले में मानवता शर्मसार हो गई थी और भगवान को भी इस तरह के हैवान बनाने के लिए खुद को शर्मिंदा होना पड़ा होगा। उन्होने किसी प्रकार की राहत दिए जाने का विरोध किया ।
नईदिल्ली : नही है रहम के काबिल गुनाह,अक्षय की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, फांसी पर झूलना तय
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
December 18, 2019
Rating: 5
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
December 18, 2019
Rating: 5


