नरही(बलिया) पुलिस को मिली सफलता :मंदिर की मूर्तियों को खंडित करने वाला अपराधी गिरफ्तार,शराब के नशे में कृत्य करने की बात स्वीकारी
नरही(बलिया) पुलिस को मिली सफलता :मंदिर की मूर्तियों को खंडित करने वाला अपराधी गिरफ्तार,शराब के नशे में कृत्य करने की बात स्वीकारी
नरही बलिया 28 दिसम्बर 2019 ।। गुरुवार/शुक्रवार की रात में कोटवानरायणपुर नागाघाट स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान कार्तिकेय व नन्दी जी की मूर्ति अज्ञात व्यक्ति द्वारा खण्डित कर दिया गया था जिसके संबंध में मंदिर के पुजारी शशिधर पाण्डेय पुत्र ऋषिकेश पाण्डेय निवासी कोटवानरायणपुर थाना नरही जनपद बलिया द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 190/19 धारा 295 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा प्रभारी निरीक्षक नरही को गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। बता दे कि घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कोरण्टा डीह ने खंडित मूर्तियों को पुजारी के हाथों तत्काल गंगा में प्रवाहित करा देने से जनमानस में आक्रोश फैलने लगा था । बलिया एक्सप्रेस ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाकर चौकी इंचार्ज से जब कानूनी कार्यवाही क्यो नही हुई ? सवाल किया था तो चौकी इंचार्ज का साफ कहना था कि तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी । ऐसे कृत्य करने वाले को बख्शा नही जाएगा । इसी के बाद पुजारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ ।
इस के बाद उ0.नि0 रविंद्र नाथ पाण्डेय प्रभारी चौकी कोरण्टाडीह मय हमराह का0 अंगद गुप्ता मुखबीर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये समय 08.45 बजे मौके पर
पहुंचकर और मुखबिर की निशानदेही पर अजय कुमार राम पुत्र राजनरायण राम निवासी- सिकन्दरपुर थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से पूंछने पर बताया कि अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण मैने मंदिर में स्थित भगवान कार्तिकेय व नन्दी जी मूर्ति को खण्डित कर दिया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम-पता अभियुक्त
अजय कुमार राम पुत्र राजनरायण राम सा0-सिकन्दरपुर थाना नरही जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-उ0नि0 रवीन्द्र नाथ पाण्डेय थाना नरही जनपद बलिया
2- का0 अंगद गुप्ता थाना नरही जनपद बलिया
नरही बलिया 28 दिसम्बर 2019 ।। गुरुवार/शुक्रवार की रात में कोटवानरायणपुर नागाघाट स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान कार्तिकेय व नन्दी जी की मूर्ति अज्ञात व्यक्ति द्वारा खण्डित कर दिया गया था जिसके संबंध में मंदिर के पुजारी शशिधर पाण्डेय पुत्र ऋषिकेश पाण्डेय निवासी कोटवानरायणपुर थाना नरही जनपद बलिया द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 190/19 धारा 295 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा प्रभारी निरीक्षक नरही को गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। बता दे कि घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कोरण्टा डीह ने खंडित मूर्तियों को पुजारी के हाथों तत्काल गंगा में प्रवाहित करा देने से जनमानस में आक्रोश फैलने लगा था । बलिया एक्सप्रेस ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाकर चौकी इंचार्ज से जब कानूनी कार्यवाही क्यो नही हुई ? सवाल किया था तो चौकी इंचार्ज का साफ कहना था कि तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी । ऐसे कृत्य करने वाले को बख्शा नही जाएगा । इसी के बाद पुजारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ ।
इस के बाद उ0.नि0 रविंद्र नाथ पाण्डेय प्रभारी चौकी कोरण्टाडीह मय हमराह का0 अंगद गुप्ता मुखबीर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये समय 08.45 बजे मौके पर
पहुंचकर और मुखबिर की निशानदेही पर अजय कुमार राम पुत्र राजनरायण राम निवासी- सिकन्दरपुर थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से पूंछने पर बताया कि अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण मैने मंदिर में स्थित भगवान कार्तिकेय व नन्दी जी मूर्ति को खण्डित कर दिया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम-पता अभियुक्त
अजय कुमार राम पुत्र राजनरायण राम सा0-सिकन्दरपुर थाना नरही जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-उ0नि0 रवीन्द्र नाथ पाण्डेय थाना नरही जनपद बलिया
2- का0 अंगद गुप्ता थाना नरही जनपद बलिया