Breaking News

बलिया : सीओ सिटी ने किया थाना कोतवाली का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण,असलहों की करी जांच, दिये आवश्यक निर्देश

बलिया : सीओ सिटी ने किया थाना कोतवाली का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण,असलहों की करी जांच, दिये आवश्यक निर्देश


बलिया 29 दिसम्बर 2019 ।। जनपद मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली का आज सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया । श्री सिंह ने थाना कोतवाली के दफ्तर, रजिस्टरों के रखरखाव आदि को देखने के बाद असलहा रजिस्टर के आधार पर असलहों का मिलान किया । श्री सिंह हवालात और जन सुविधाओ की भी पड़ताल की । साथ ही कोतवाली के कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर ऑपरेटर के कार्य करने के तरीके को भी जांच की और आवश्यक निर्देश दिया । पूरे निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह मौजूद रहे । सीओ सिटी ने परिसर में साफ सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए और साफ सफाई करने का निर्देश दिया । साथ ही थाने के मुंशियों को कोतवाली में आने वाले फरियादियों की फरियाद को सुनने और सम्मानजनक व्यवहार करने की भी नसीहत दी जिससे आमजन में कोतवाली पुलिस की छवि मित्र पुलिस की बन सके ।