बलिया : केंद्रीय उपभोक्ता भंडार बलिया के पूर्व चेयरमैन प्रदीप सिंह संटू ने की प्याज की कीमत को नियंत्रित करने की मांग, बेतहाशा महंगाई से चिंतित
बलिया : केंद्रीय उपभोक्ता भंडार बलिया के पूर्व चेयरमैन प्रदीप सिंह संटू ने की प्याज की कीमत को नियंत्रित करने की मांग, बेतहाशा महंगाई से चिंतित
बलिया 28 दिसम्बर 2019 ।। पूर्व चेयरमैन केंद्रीय उपभोक्ता भंडार बलिया प्रदीप सिंह संटू ने प्याज के साथ ही अन्य खाद्य पदार्थो के दामों में बेतहाशा बृद्धि से चिंता व्यक्त करते हुए महंगाई पर नियंत्रण के लिये तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग की है । श्री संटू ने कहा कि प्याज के दाम में बेतहाशा बृद्धि कही न कही जमाखोरी के चलते है । सरकार को चाहिये कि तुरंत प्याज के आढ़तियों के गोदामो पर छापेमारी कराकर डंप की गई प्याज को बाजार में उतारा जाय जिससे इसके दाम में कमी आ सके ।
वही श्री संटू ने कहा है कि अन्य खाद्य पदार्थो के दामों में हुई बृद्धि को भी कम कराने के लिये जमाखोरों पर कार्यवाही होनी चाहिये । कहा कि जमाखोरी के चलते बाजार में कृत्रिम महंगाई ला दी गयी है जिससे सरकार बदनाम हो रही हैं ।
बलिया 28 दिसम्बर 2019 ।। पूर्व चेयरमैन केंद्रीय उपभोक्ता भंडार बलिया प्रदीप सिंह संटू ने प्याज के साथ ही अन्य खाद्य पदार्थो के दामों में बेतहाशा बृद्धि से चिंता व्यक्त करते हुए महंगाई पर नियंत्रण के लिये तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग की है । श्री संटू ने कहा कि प्याज के दाम में बेतहाशा बृद्धि कही न कही जमाखोरी के चलते है । सरकार को चाहिये कि तुरंत प्याज के आढ़तियों के गोदामो पर छापेमारी कराकर डंप की गई प्याज को बाजार में उतारा जाय जिससे इसके दाम में कमी आ सके ।
वही श्री संटू ने कहा है कि अन्य खाद्य पदार्थो के दामों में हुई बृद्धि को भी कम कराने के लिये जमाखोरों पर कार्यवाही होनी चाहिये । कहा कि जमाखोरी के चलते बाजार में कृत्रिम महंगाई ला दी गयी है जिससे सरकार बदनाम हो रही हैं ।