Breaking News

बिहार में हादसों के साथ छठ सम्पन्न:औरंगाबाद देव मेला की भगदड़ में दो बच्‍चों की मौत; राज्‍य में सात डूबे


बिहार में हादसों का छठ: औरंगाबाद देव मेला की भगदड़ में दो बच्‍चों की मौत; राज्‍य में सात डूबे

बिहार में हादसों के साथ  छठ सम्पन्न:औरंगाबाद देव मेला की भगदड़ में दो बच्‍चों की मौत; राज्‍य में सात डूबे




पटना 3 नवम्बर 2019 ।। छठ महापर्व के दौरान बिहार के औरंगाबाद स्थित देव सूर्य मंदिर में मची भगदड़ में दबकर दो बच्‍चों की मौत हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पूरे राज्‍य की बात करें तो छठ के दौरान में अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई है।
औरंगाबाद: भगदड़ में दबकर दो बच्‍चों की मौत
छठ के सायंकालीन अर्घ्‍य के दौरान औरंगाबाद के देव में लगने वाले मेला में मची भगदड़ के कारण करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। भीड़ में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्‍चों में एक प्रिंस कुमार (4 साल) आरा का निवासी था। दूसरी मृतक बच्‍ची रिंकू कुमारी (7 साल) पटना जिले के बिहटा की रहनेवाली थी।
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने देव मेला में दो बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी है। उन्‍होंने माना कि देव मेला में भगदड़ मचने के कारण दोनों बच्चोंकी मौत हुई।


नकारा साबित हुई प्रशासनिक व्‍यवस्‍था
हर साल इस मेला में भारी भीड़ उमड़ती रही है। इसे देखते हुए इस साल भी ऐसी उम्‍मीद थी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने क्‍या उपाय किए थे कि दो बच्‍चों की मौत हो गई और दर्जन भर लोग घायल हो गए, इस सवाल को प्रशासन के वरीय अधिकारी टालते नजर आए। घायल श्रद्धालुओं की बाबत जानकारी भी अधिकारी नहीं दे रहे। हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार एक मृतक की मां सोनी देवी एवं मौसी मनीषा कुमारी भी घायल हैं। उनका इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां सोनी देवी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

लखीसराय व मुंगेर में चार डूबे

उधर, छठ के दौरान अलग-अलग हादसों में दासे बच्‍चों सहित चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। पहली घटना लखीसराय के अमहरा पंचायत के मनकठ्ठा छठ घाट पर हरूहर नदी मे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में हुई दूसरी घटना में चाचा रामदास व भतीजा विवेक कुमार डूब गए। वे गंगा घाट पर स्नान करने गए थे।