Breaking News

वाराणसी : अपूर्ण परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं : नीलकंठ तिवारी

अपूर्ण परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं :  नीलकंठ तिवारी
ए कुमार

 वाराणसी 27 नवम्बर 2019 ।। उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी  बुधवार को कमिश्नरी सभागार में विंध्याचल धाम क्षेत्र के विकास एवं सुंदरीकरण के लिए बनाए जा रहे मास्टर प्लान के प्रगति की समीक्षा बैठक कर रहे थे । विंध्यवासिनी धाम क्षेत्र के विकास एवं सुंदरीकरण के लिए बनाए जा रहे मास्टर प्लान को आमजन सहमति के आधार पर युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर बनाए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने एएनवी एसोसिएट द्वारा बनाए जा रहे मास्टर प्लान के संबंध में एसोसिएट के आर्किटेक्ट आशीष श्रीवास्तव को धीमी प्रगति पर फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी मिर्जापुर के साथ बैठक कर स्थलीय निरीक्षण एवं उपलब्ध भूखंडों की पैमाइश आदि करने के पश्चात स्पष्ट मास्टर प्लान फेजवार बनाये जाने का दिया । मंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि मास्टर प्लान तैयार होने के पश्चात प्रत्येक कार्य का समय सीमा निर्धारित कर दिया जाएगा । ताकि जो भी कार्य हो वह समयबंधता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जा सके । उन्होंने विंध्याचल परिक्रमा पथ का प्रपोजल सोमवार तक शासन को उपलब्ध कराए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया । मंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि ब्रज तीर्थ विकास परिषद की तर्ज पर विंध्याचल धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन शासन स्तर से आगामी 15 दिनों में कर दिया जाएगा । जिससे विंध्याचल धाम का विकास एवं सुंदरीकरण होगा विंध्याचल क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्य के लिए क्षेत्र के चिन्हित 92 दुकानदारों को ऐसे स्थान पर पुनर्वास कराए जाने हेतु स्थल चिन्हित किए जाने का निर्देश दिया, जिससे इन दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने में हर स्तर पर सुविधा प्राप्त हो सके । उन्होंने बताया कि विंध्याचल क्षेत्र में विकास कार्य के दौरान कॉरिडोर का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, दर्शनार्थियों एवं पर्यटकों के लिए रैन बसेरा का निर्माण, गंगा घाट का निर्माण, वाच टावर, मल्टीलेवल वाहन पार्किंग स्थल का निर्माण, आकर्षक साइनेज, सीवर की व्यवस्था, शौचालय एवं पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाएगा । मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने जिलाधिकारी मिर्जापुर सहित पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर विंध्याचल धाम के विकास के लिए जो भी मास्टर प्लान बनाए जाए उसमें इस बात की विशेष ध्यान रखा जाए कि आम नागरिकों को कोई परेशानी न हो और उनकी सहमति हो । उन्होंने बनाए जा रहे मास्टर प्लान के अनुसार उपलब्ध सरकारी भूखंड एवं आवश्यकतानुसार अधिग्रहण किए जाने वाले भूखंडों अलग-अलग तैयार किए जाने का भी निर्देश दिया । मिर्जापुर में पर्यटन विभाग का राही गेस्ट हाउस डीमालिश करा कर स्थान पर तीन-चार मंजिला गेस्ट हाउस बनाए जाने हेतु डीपीआर बनाए जाने का निर्देश दिया । मिर्ज़ापुर में पर्यटन निगम का बड़ा होटल बनाये जाने हेतु भी स्थल चिन्हित कर डीपीआर बनाये जाने पर भी जोर दिया । मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने जिलाधिकारी मिर्जापुर को विशेष रुप से निर्देशित करते हुए कहा कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भांति मां विंध्यवासिनी धाम का विकास कार्य होना है । कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल जिन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य में अहम भूमिका अदा की है उनके अनुभव का लाभ विंध्यवासिनी धाम कॉरीडोर के विकास कार्य में अवश्य प्राप्त किया जाए । उन्होंने विंध्यवासिनी धाम, अष्टभुजा एवं काली खोह (त्रिकोण) यात्रा को सुगम बनाए जाने हेतु सड़क मार्ग से जोड़े जाने हेतु भी यार तैयार किए जाने का निर्देश दिया ।  मंत्री ने वाराणसी के सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में निर्माणाधीन लंगर हाल के निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक रामविजय को कड़ी फटकार लगाई । रविदास जयंती से पूर्व लंगर हाल का निर्माण कार्य पूरा न हो पाने की राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक द्वारा जानकारी दिए जाने पर उन्होंने भी बीफरते हुए कहा कि राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा कोई भी कार्य न तो समय से पूरा होने की उम्मीद है और गुणवत्ता भी प्रभावित है । गोदौलिया के पास सड़क पर राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराए जा रहे कार्य की गुणवत्ता मंत्री ने अपने निरीक्षण में काफी खराब पाने पर इसके गुणवत्ता की जांच कराए जाने हेतु कमिश्नर से कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 50 शैया के महिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य अत्यंत धीमी गति से होने तथा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद कार्य में संतोषजनक प्रगति न होने पर मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी में राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने विभागीय कार्य संस्कृति में अपेक्षित सुधार लाएं और निर्माणाधीन अधूरे परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं । उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं में शीघ्र प्रगति सुधार न होने पर परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने की भी हिदायत दी ।उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों के प्रगति की समीक्षा के दौरान मैदागिन चौराहा एक गोलंबर को छोटा किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि निश्चित रूप से इससे मैदागिन पर होने वाले जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा । उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत कराए जा रहे प्रत्येक परियोजनाओं को पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित किए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं वह हर हालत में समय से एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराए जाएं । ताकि इन परियोजनाओं का लाभ स्थानीय जनता को शीघ्र मिलने लगे । बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन जितेंद्र कुमार सिंह, कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी मिर्जापुर, नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र सहित लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।