Breaking News

हल्दी(बलिया) थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने किया कीर्तिमान स्थापित : जहां भी रहे थाना हो या चौकी सबकी कर दी कायापलट, क्षेत्रीय लोगो मे हर्ष

हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने किया कीर्तिमान स्थापित : जहां भी रहे थाना हो या चौकी सबकी कर दी कायापलट, क्षेत्रीय लोगो मे हर्ष
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट




हल्दी बलिया 19 नवम्बर 2019 ।। 
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी

जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
ऐसा ही कुछ आज हल्दी थाना परिसर में थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय की स्वच्छता के प्रति और कार्यालय से लगायत वादकारियों तक को सुविधा देने के प्रयास को फलीभूत होते हुए स्थानीय लोगो के साथ जिले के आला हकीमो ने देखा ।
हल्दी थाना परिसर में नव निर्मित आगन्तुक भवन का लोकार्पण, थाना परिसर का जीर्णोद्धार मंगलवार की शाम जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काटकर किया।यह सब सम्भव हुआ बलिया में अपने विकास और साफसफाई के लिये सुविख्यात थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय की कोशिश के चलते । बता दे कि श्री राय चाहे चौकी पर रहे हो या थाने पर हर जगह इनके द्वारा बनवाये गये मंदिर हो या बैरक या परिसर की साफसफाई जनपद में चर्चा का विषय है । इस लोकार्पण
सभा को संचालित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद उपाध्याय ने कहा कि कबीरा ऐसी करनी कर चलो हम हसे जग रोय,बलिया भीमपुरा, सिकंदरपुर व बासडीहरोड से आये लोगों ने बता दिया कि सतेन्द्र राय अपने कीर्ति व रचना से सबके दिलो दिमाग में बैठ गए हैं ।सुधीर मिश्रा ने कहा कि थानाध्यक्ष के द्वारा स्वच्छता व निर्माण काबिले तारीफ है ।
राजेंद्र यादव ने कहा कि सभी चाहते हैं कि अच्छा अधिकारी हमे मिले,अच्छा वहीं होता है जो जनता की बातों को ध्यान से सुने। विनोद सिंह ने कहा कि हमे गर्व करना चाहिए कि ऐसा अधिकारी हमे मिला है जो सबकी सुन कर न्याय देता है । इस मौके पर बैरिया थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी,उपनिरीक्षक जटाशंकर चौबे,सूर्यनाथ यादव, राघवराम यादव, पंकज सिंह, विनोद सिंह, राजबहादुर यादव, मृत्युंजय तिवारी, सुधीर कुमार मिश्र,अवधेश कुमार राय,विनोद सिंह, मोहन गुप्ता,राजेन्द्र यादव,अनिल सिंह,संतोष सिंह बच्चा, भुनेश्वर राय, शिवजी यादव,रामेश्वर प्रसाद, कमलेश जी,राजदेव राम,राजन राम,डब्लू सिंह, अरुण ओझा,राजीव पान्डेय, देवेंद्र पान्डेय आदि सैकड़ों मौजूद रहे।

सत्येंद्र राय द्वारा अपने स्तर से करायाके गया काम
शहर कोतवाली की ओकडेनगंज पुलिस चौकी इंचार्ज बनने के बाद इन्होंने पहले हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराया , फिर भोजनालय बनवाने के बाद बैरकों को भी ठीक कराकर लगभग जीर्णशीर्ण हो चुकी चौकी को अत्याधुनिक तरीके से सजाया ।
 यहां से हनुमान गंज पुलिस चौकी का जीर्णोद्धार किया । यहां से सिकंदरपुर पुलिस चौकी को सजाया संवरा । यहां से थानाध्यक्ष बनकर भीमपुरा गये , यहां भी परिसर का जीर्णोद्धार किया । यही हल्दी पहुंचे थे ।