Breaking News

अनपरा से बड़ी खबर : लगी भीषण आग, कई झुलसे, राहत बचाव कार्य जारी

अनपरा से बड़ी खबर : लगी भीषण आग, कई झुलसे, राहत बचाव कार्य जारी 
ए कुमार

अनपरा सोनभद्र 13 नवम्बर 2019: यूपी के सोनभद्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के अनपरा डी पावर प्लांट में आग लग जाने से करीब आधा दर्जन लोगों के झुलसने की खबर है। हालांकि आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी है, इस पर अभी तक कोई भी अधिकारिक तौर पर बताने को तैयार नहीं है। जिले के अधिकारी घटना की सूचना पाकर मौके पर आग बुझाने के प्रयास में लगे हैं। परियोजना चिकित्सालय के डॉ पवन कुमार ने बताया अभी तक 4 व्यक्तियों को इलाज के लिए लाया गया है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि अनपरा डी पावर प्लांट के सातवें यूनिट में लगी है।बताते चले कि 2×500 मेगावाट की अनपरा डी तापीय परियोजना में 500 मेगावाट की छठी इकाई पहले से अनुरक्षण में चल रही थी। प्लांट में अफरा तफरी के महौल में आग बुझने के प्रयास में जुट गये लेकिन अन्दर कुछ लोगो का कहना है कि चार लोगों के घायल होने की बात आ रही है। अनपरा D प्रदेश की वह नई यूनिट है जो सबसे सस्ते दर पर बिजली दे रही थी, करीब 2 बजे लगी आग। प्रारंभिक तौर पर आग का कारण जनरेटर में हाड्रोजन लीक होना बताया जा रहा है। आग काफी भयंकर है और अब यह पूरी टरबाइन जलने के कगार तक पहुंच गई है।