Breaking News

दिल्ली से बड़ी खबर : दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस में झड़प, गोली चली , झड़प के पीछे की वजह साफ नही

दिल्ली से बड़ी खबर : दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस में झड़प, गोली चली , झड़प के पीछे की वजह साफ नही
ए कुमार





नईदिल्ली 2 नवम्बर 2019 ।। दिल्ली तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच झड़प की खबर है। बाताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि घटना के पीछे की असली वजह क्या है।

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर पुलिस ने फायरिंग की है. पुलिस की फायरिंग के बाद वकील भड़क गए, उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इसके अलावा वकीलों ने पुलिस के कुछ अधिकारियों की पिटाई भी कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, वकीलों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. वहीं कोर्ट परिसर में खड़ी गाड़ियों को जला दी गई है. इस हिंसक झड़प में एक वकील भी घायल हो गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप के बाहर वकीलों और पुलिसवालों के बीच हाथापाई हुई. आरोप है कि थर्ड बटालियन के पुलिसवालों ने वकीलों पर हमले किए. कोर्ट में भारी हंगामा हुआ. इस दौरान पीसीआर की गाड़ी जला दी गई. वहीं, कोर्ट परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई !