Breaking News

बेल्थरारोड बलिया :पुलिस स्मृति दिवस पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने शहीद रामप्रवेश के परिवार के सदस्यों को किया सम्मानित,सोनाडीह स्थित रामधन इंटर कालेज पर हुआ सम्मान समारोह

बेल्थरारोड बलिया :पुलिस स्मृति दिवस पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने शहीद रामप्रवेश के परिवार के सदस्यों को किया सम्मानित,सोनाडीह स्थित रामधन इंटर कालेज पर हुआ सम्मान समारोह









बेल्थरारोड बलिया 1 नवम्बर 2019 ।।उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बिल्थरारोड में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सोनाडीह स्थित रामधन इंटर कालेज में सशस्त्र सीमा बल सैनिकों द्वारा शहीद रामप्रवेश यादव के परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक धन्नजय कन्नौजिया ने कहा कि रामधन विद्यालय ने मां भारती के मुकुट में शहीद रामप्रवेश के रूप में एक हीरा जड़ा है। जिनके देश के प्रति योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
बता दे कि क्षेत्र के सोनाडीह गांव स्थित रामधन इंटर कालेज में गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की 50 वीं व 9 वीं वाहिनी द्वारा मां भारती के लाल शहीद रामप्रवेश यादव निवासी टंगुनिया के परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व बच्चों को साइकिल व कैरम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट घनश्याम सिंह ने कहा कि शहीद रामप्रवेश एक अनुशासित सैनिक थे तथा उन्हें जो भी कार्य सौंपा जाता था उसे पूरी तन्मयता से करते थे। कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान ऐसी कोई बात नोटिस में नहीं आयी जो उनकी अनुशासन भावना से अलग हो। कहा कि उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है तथा वे हमारे दिलों में बस गये हैं। जानकारी दी कि 2006 में शहीद रामप्रवेश सशस्त्र सीमा में शामिल हुए। कहा कि जम्मू-कश्मीर में 20 सितंबर 2017 को आतंकियों के हमले में उनका मुकाबला करते हुए वे शहीद हुए। कहा कि सशस्त्र सीमा बल का गठन 1963 में भारत -चाइना युद्ध के बाद हुआ। मुख्य अतिथि विधायक धन्नजय कन्नौजिया ने कहा कि शहीद रामप्रवेश की शहादत एक प्रेरणा पुंज के रूप में हमेशा लोगों के दिलों में प्रज्जवलित रहेगी। इस अवसर पर शहीद रामप्रवेश के पिता राम बचन यादव, माता, पत्नी व दोनों पुत्र आयुष व आशीष, सशस्त्र सीमा बल के जवानों के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार मौर्य, निखिल प्रताप सिंह, मनोज कुमार दूबे, अशोक जायसवाल, दिनेश यादव, डिम्पल सिंह, मृत्युंजय शुक्ला, संजय यादव, महेश यादव, अमित सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।