चितबड़ागांव (बलिया)की रामशाला में 51 हजार दीप जलाकर मनायी गयी देव दीपावली
चितबड़ागांव (बलिया)की रामशाला में 51 हजार दीप जलाकर मनायी गयी देव दीपावली
चितबड़ागांव( बलिया) 12 नवम्बर 2019 ।। स्थानीय नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक राम शाला परिसर में श्री गुलाल साहेब भीखा साहेब सेवा समिति के तत्वाधान में आज शाम दिप दान का आयोजन किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित ऐतिहासिक राम शाला परिसर के पोखरी में राम सरोवर घाट पर शाम 3:00 बजे से दीपदान का आयोजन किया गया है जिसमें कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों के हजारो श्रद्धालु भक्तों ने पहुँच कर दीप दान किये और घाट को सितारों की तरह जगमग कर दिया । 51 हजार दीपको के जलने के बाद ऐसा लग रहा था मानो धरती पर ही आज सितारे उतर आये है ।
चितबड़ागांव( बलिया) 12 नवम्बर 2019 ।। स्थानीय नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक राम शाला परिसर में श्री गुलाल साहेब भीखा साहेब सेवा समिति के तत्वाधान में आज शाम दिप दान का आयोजन किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित ऐतिहासिक राम शाला परिसर के पोखरी में राम सरोवर घाट पर शाम 3:00 बजे से दीपदान का आयोजन किया गया है जिसमें कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों के हजारो श्रद्धालु भक्तों ने पहुँच कर दीप दान किये और घाट को सितारों की तरह जगमग कर दिया । 51 हजार दीपको के जलने के बाद ऐसा लग रहा था मानो धरती पर ही आज सितारे उतर आये है ।















