Breaking News

दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी 16 को पहुंचेंगे गोरखपुर


 दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी 16 को पहुंचेंगे गोरखपुर
ए कुमार

गोरखपुर 13 नवम्बर 2019 ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 16 नवंबर को गोरखपुर आएंगे। सूत्र बताते हैं कि अपने इस दौरे में मुख्यमंत्री पिपराइच चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ करने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। नगर निगम के बनने वाले नए भवन का शिलान्यास और कचहरी बस स्टेशन का लोकार्पण भी करेंगे। हालांकि अभी उनका अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। 17 नवंबर की शाम वापस लखनऊ लौट जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 16 नवंबर को होगा। इसी दिन वे नगर निगम के बनने वाले नए बहुमंजिला भवन का शिलान्यास करेंगे। इसी दिन कचहरी बस अड्डे के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा तकरीबन 30 करोड़ रुपये के विकास कार्यो के शिलान्यास एवं 30 करोड़ रुपये के लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें शहर में सिटी बस सेवा के अंतर्गत चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा। नगर निगम के कुछ विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास अलग से होगा। 16 की रात मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 17 की सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पिपराइच चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे।