Breaking News

बलिया : विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गयी शिविर में योजनाओ की जानकारी ,सचिव ने किया नारी निकेतन का निरीक्षण

शिविर में योजनाओ की जानकारी दी

बलिया 18 अक्टूबर 2019 ।। हनुमानगंज ब्लाक में शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओ के प्रति जागरूकता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर लगाया गया ।
प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार ने कई लाभकारी योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि बताया की भविष्य में योजनाओं के लाभ लेने के लिए जरूरी है कि आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र हो, इसलिए समय से इसको बनवा ले। इस तरह के अभिलेख भारत के नागरिकता का प्रमाण भी है। साथ ही मृत्यु का प्रमाण पत्र समय से बनवाना चाहिये। 
श्री कुमार ने कहा की सभी को कानून का पालन करना चाहिए जब कानून का पालन होगा तो किसी को कोई समस्या नहीं आएगी।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, अनिल कुमार यादव, अरविंद कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, प्रेम चंद्र कुशवाहा, दिग्विजय सिंह, विजेंद्र कुमार आशुतोष पांडेय आदि उपस्थित रहे।
----–------------

नारी निकेतन का निरीक्षण



बलिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार ने शुक्रवार को नारी निकेतन निधरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने अभिलेखों को देखा वह भोजन बनाने के लिए रखी सब्जियों की ताजगी को भी परखा। इस अवसर पर केसरी देवी राधिका आरक्षी पिंकी आदि उपस्थित रही।