गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती पर जिला अस्पताल बलिया मे हुए विभिन्न कार्यक्रम , कुष्ठ रोगियों में हुआ फल वितरण

गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती पर जिला अस्पताल बलिया मे हुए विभिन्न कार्यक्रम , कुष्ठ रोगियों में हुआ फल वितरण







बलिया 2अक्टूबर 2019 ।। गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष में जिला पुरुष अस्पताल बलिया में झंडारोहण एवं गांधीजी एवं शास्त्री जी की चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। सीएमओ डॉ पीके मिश्र ने बापू और शास्त्री जी के कृत्यों को बताते हुए सभी से इन दोनो महापुरुषों के जीवन को अपने जीवन मे आत्मसात कर सादगी भरा जीवन जीने की बात कही ।साथ ही गांधी जी के प्रिय भजन का भी गान हुआ।
इस अवसर पर कुष्ठ रोग विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी एवं रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कुष्ठ रोग अधिकारी, एवं जिला क्षय रोग अधिकारी के नेतृत्व में निकाली गयी। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉक्टर बी पी सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के डी प्रसाद जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार तिवारी डॉक्टर ए के सिंह सर्जन द्वारा मरीजों में फल वितरित कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कुष्ठ रोग विभाग के सभी कर्मचारी, समाजसेवी समीप ठाकुर ,विशाल सिंह तोमर, मुन्ना बाबू, चंद्रभूषण चौबे, बी के राय अवर अभियंता, हिमांशु सिंह साथ ही स्वास्थ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post Comment