Breaking News

कुशीनगर : एनडीआरएफ ने किया लेखपालो एवं ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन के लिये प्रशिक्षित


 एनडीआरएफ ने किया लेखपालो एवं ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन के लिये प्रशिक्षित 





कुशीनगर 14 अक्टूबर 2019 ।।जिला प्रशासन एवं  एन.डी.आर.एफ की पहल पर सोमवार को 11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने कुशीनगर जिले के तहसील कसया में आपदा   प्रबंधन योजना के तहत प्रशिक्षण एवं सामुदायिक जागरूकता अभियान चलाया । कार्यक्रम के आरंभ में टीम कमांडो टीम कमांडर  एस.पी थोरात ने परिचय एवं  संरचना एवं कार्यशैली विषय में व्याख्यान दिया । बाढ़ आपदा से निपटने के लिए बाढ़ से पूर्व बाढ़ के दौरान एवं बाद में की जाने वाली कार्यवाही का विस्तारपूर्वक  प्रदर्शन के माध्यम से बताया गया । इस प्रशिक्षण में घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते हुए बाढ़ से बचने के उपकरण जैसे की - बोतल, नारियल , केले का तना, बांस ,रबर ट्यूब इत्यादि का इस्तेमाल करना एवं उसके इस्तेमाल के तरीके भी बताए गए । इसके अलावा बाढ़ के दौरान पशु प्रबंधन सर्पदंश से बचाव पानी को साफ करने के तरीके एवं फैलने वाले महामारी से निपटने के तरीके भी बताए गए । साथ ही आगजनी भूकंप के दौरान किस तरह अपने आप को बचा सकते हैं । इसके बारे में बताएं ,उन्होंने यह भी बताया कि हार्ट अटैक आने पर और किसी बाहरी वस्तु के गले में अटक जाने पर कौन-कौन सी कार्रवाई करनी चाहिए ।
 पूर्ण रूप से सफल इस कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय IAS, तहसीलदार दीपक गुप्ता, लेखपाल  बृजेश मणि , लेखपाल,,  एवं अमीन  सहित कुल 110  लोग शामिल हुए । इस टीम में उप निरीक्षक एसपी थरात, मुख्य आरक्षी देव यादव, आरक्षी इरशाद खान,राजकुमार और अशोक सिंह शामिल रहे ।