Breaking News

बलिया (6 )बरेली, शाहजहांपुर, गोरखपुर, मेरठ, देवरियां व बस्ती में 1-1, बलरामपुर (6)और सम्भल (3) कुल 21 मार्गों हेतु राज्य सड़क निधि से रू0 22 करोड़ 27 लाख 35 हजार की धनराशि की गयी स्वीकृत/आवंटित


बलिया (6 )बरेली, शाहजहांपुर, गोरखपुर, मेरठ, देवरियां व बस्ती में 1-1, बलरामपुर (6)और सम्भल (3) कुल 21  मार्गों हेतु राज्य सड़क निधि से रू0 22 करोड़ 27 लाख 35 हजार की धनराशि की गयी स्वीकृत/आवंटित

कुशीनगर में रामकोला मधौली मार्ग के चैड़ीकरण हेतु रू0 08 करोड़ 76 लाख की धनराशि की गयी आवंटित


लखनऊ: दिनांक: 16 अक्टूबर, 2019 ।। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उ0प्र0 शासन द्वारा राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 21 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्यों हेतु अवशेष धनराशि के सापेक्ष रू0 22 करोड़ 27 लाख 35 हजार की धनराशि राज्य सड़क निधि से स्वीकृत/आवंटित की गयी है।
प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन, लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होने बताया इन 21 मार्गों में 06 कार्य बलिया में, बरेली, शाहजहांपुर, गोरखपुर, मेरठ, देवरियां व बस्ती में 1-1, बलरामपुर में 06 कार्य और सम्भल जनपद में 03 कार्य कराये जा रहे हैं। जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लो0नि0वि0 को निर्देशित किया गया है। वह आवंटित धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2020 तक कर लिया जाय और कार्य सम्पादन के अनुरूप उपयोगिता प्रमाण-पत्र शासन को 30 अप्रैल 2020 तक उपलब्ध करा दिया जाय तथा यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि इस कार्य के लिए किसी अन्य आदेश से स्वीकृत/आवंटन तो प्राप्त नहीं है और यदि दोहरी स्वीकृति पायी जाय, तो उस स्वीकृति को निरस्त कराते हुए सम्बन्धित कार्य पर आवंटित धनराशि शासन को तत्काल समर्पित की जाय।
प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि जनपद कुशीनगर में रामकोला मथौनी मार्ग (अति0 जि0 मार्ग) के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 11.450 किमी) की आंकलित लागत रू0 2191.11 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष में लागत के सापेक्ष रू0 876 लाख व्यय हेतु अवमुक्त की गयी है और इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन, लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।