Breaking News

यूपी पीसीएस 2017: डिप्टी कलेक्टर में अमित शुक्ला, तो डिप्टी एसपी में मयंक बने टॉपर, पूरी सूची देखे यहां

यूपी पीसीएस 2017: डिप्टी कलेक्टर में अमित शुक्ला, तो डिप्टी एसपी में मयंक बने टॉपर
ए कुमार

प्रयागराज 10 अक्टूबर 2019 ।। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) ने 2017 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा का परिणाम सात सितंबर 2019 को घोषित किया गया था। इसके बाद 2029 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।  डिप्टी कलेक्टर में के लिए प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने पहला स्थान हासिल किया है। डिप्टी एसपी पद के लिए मयंक ने बाजी मारी है।


उक्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोग द्वारा 15 सितंबर 2019 से एक अक्टूबर 2019 तक लिया गया था। इस दौरन 59 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस बार 676 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

पीसीएस 2017 के अंतिम परिणाम में डिप्टी कलेक्टर के लिए 22 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

इस परीक्षा में अमित शुक्ला ने पहला स्थान प्राप्त किया है। अमित प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं प्रयागराज के अनुपम मिश्रा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि प्रतापगढ़ की मीनाक्षी पांडेय तीसरे स्थान पर रही हैं।

श्रावस्ती के शत्रुघ्न पाठक चौथे तो मुरादाबाद की निधि डोवाल ने पांचवा स्थान पाया है। वहीं डिप्टी एसपी पद पर 90 अभ्यार्थियों का चयन हुआ है। इसमें मयंक पहले अंबुजा त्रिवेदी दूसरे तो विदूष सक्सेना ने तीसरा स्थान हासिल किया है। जबकि राहुल पांडेय चौथे और आशुतोष मिश्र पांचवें स्थान पर रहे।

UPPSC PCS 2017 Toppers :

 यूपी पीसीएस 2017 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस भर्ती में 22 डिप्टी कलेक्टर और 90 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 27 प्रकार के 676 पदों पर सेलेक्शन किया गया है। कुंडा (प्रतापगढ़) के अमित शुक्ला ने पीसीएस 2017 में टॉप किया है। प्रयागराज से अनुपम मिश्रा को दूसरा स्थान मिला है जबकि तीसरे स्थान पर प्रतापगढ़ की मीनाक्षी पांडेय है। महिलाओं की कैटेगरी में मीनाक्षी ने ही टॉप किया है।

*ये है टॉप 10 की सूची-*
1. अमित शुक्ला
2. अनुपम मिश्रा
3. मीनाक्षी पांडेय
4. शत्रुहन पाठक
5. निधि डोडवाल
6. बुशारा बानो
7. गोविंद मौर्य
8. अनुराग प्रसाद
9. दिव्य ओझा
10. विनय कुमार सिंह

पूरी सूची निम्न है --