Breaking News

हल्दी बलिया : बदहाल सड़क की मरम्मत न होने से युवाओं ने विरोध का निकाला नायाब तरीका : भीख मांगकर जुटाया मरम्मत के लिये पैसा , नितिन गडकरी को भेजा जायेगा पैसा


 बदहाल सड़क की मरम्मत न होने से युवाओं ने विरोध का निकाला नायाब तरीका : भीख मांगकर जुटाया मरम्मत के लिये पैसा, नितिन गडकरी को भेजा जायेगा पैसा
डॉ सुनील ओझा


हल्दी बलिया 8 सितम्बर 2019 ।।राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 काफी दिनों से बदहाल है,हालात ऐसा है की बलिया से बैरिया जाने वाली सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गयी है।जिससे आक्रोशित क्षेत्रीय युवाओं ने युवा नेता जिम्मी चौबे के नेतृत्व में रविवार की सुबह हल्दी चट्टी पर दर्जनों दुकानदारों के अलावे सड़क से जाने वाले लोगों से भीक्षा मांगा।युवाओं ने बताया कि यह भीख का पैसा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को भेजा जायेगा ताकि सड़क बनवाया जा सके।
रविवार की सुबह युवा नेता जिम्मी चौबे के नेतृत्व में दर्जनों क्षेत्रीय युवाओं ने हल्दी सड़क पर खड़े वाहन स्वामियों से भीख मांगना शुरू किया।लोगों ने अपने  स्वेच्छा से एक रुपये, दो रुपये पांच रुपये, 10,20,50व सौ भीख में दिया।इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी खूब लगाये गए। भिक्षाटन पर निकले युवाओं का कहना था कि सड़क बनवाने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है।इस लिए हम लोग भीख मांग रहे हैं ताकि नितिन गड़करी को भेजा जाये।युवाओं ने1180 रुपये भीख प्राप्त किया।इस दौरान सड़क से गुजर रहे बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने भी सौ रुपये भीख में दिया और कहा कि हम चाहते हैं कि इस सड़क का निर्माण हो,हम विपक्ष में रहते तो जान दे देते।मैं व नीरजशेखर जी नितिन गड़करी जी से मिले थे।उन्होंने अक्टूबर में बनाने का आश्वासन दिया है।भीख मांगने वालों में विवेक पान्डेय, अजय चौबे, कान्हा उपाध्याय, प्रदीप चौबे,दुर्गेश चौबे, दीपु कुंअर, अतुल कुमार मिश्रा, आदर्श चौबे, मंटू पाठक, रुपेश चौबे, किशन ओझा अभिषेक दुबे, अमित उपाध्याय, अमित चौबे बाघा आदि लोग रहे।