Breaking News

बलिया में सराहनीय प्रयास: तीन अध्यापको ने ठानी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को देने की कान्वेंट सरीखी शिक्षा और वातावरण, शनिवार को होता है नो बैग डे


 तीन अध्यापको ने ठानी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को देने की कान्वेंट सरीखी शिक्षा और वातावरण, शनिवार को होता है नो बैग डे
रत्नेश सिंह


करमपुर बलिया 7 अगस्त 2019 ।। बलिया के बेरुआरबारी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करमपुर के प्रधानाध्यापक ने अपनी नई सोच और कुछ नया करने के लिए  परिषदीय स्कूलों को कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर लाने का अनोखा प्रयास किया। विद्यालय के 119 छात्रों को अलग ड्रेस पहनाकर उनको भी कान्वेट स्कूल की भांति वातावरण का अहसास कराया।
यहां बच्चों को प्रतिदिन प्रार्थना के बाद पीटी और स्काउट क्लैप सिखाए जाते हैं । विद्यालय के 119 बच्चों के भविष्य संवारने की जिम्मेदारी एक प्रधानाध्यापक और 2 सहायक अध्यापकों के कंधों पर है जो  जी जान लगाकर बच्चों मे शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करने में लगे हुए है ।



 इस परिषदीय विद्यालय में छात्र छात्राओं को कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर बुधवार और शनिवार को स्पोर्ट्स ड्रेस पहनना होता है ,शनिवार का दिन इन बच्चों के लिए नो बैग डे के तौर पर होता है , इस दिन विद्यालय के सभी बच्चे विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी और स्पोर्ट्स मे प्रतिभाग करते हैं ।

स्पोर्ट्स ड्रेस पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं है । इसके लिए सभी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि अभिभावक भी बच्चों को नई ड्रेस मिलने से काफी खुश हैं । वे बताते हैं कि अंग्रेजी स्कूलों में ऐसे कपड़े बच्चे पहनते थे सरकारी स्कूल के  बच्चे भी ऐसे कपड़े पहन रहे हैं ।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक  उमेश कुमार सिंह ने बताया कि हम अपने स्कूल के बच्चों को कान्वेंट स्कूल की सारी सुविधाएं देना चाहते हैं जिससे परिषदीय स्कूलों के बच्चों में भी शिक्षा के प्रति और बढ़ती प्रतिस्पर्धा में खुद को साबित करने का अवसर मिले । नए ड्रेस पाकर सभी बच्चे काफी खुश हैं ।भविष्य की योजनाओ में  विद्यालय के बच्चों को वाराणसी  और काशी हिंदू विश्वविद्यालय का भ्रमण कराकर पंडित मदन मोहन मालवीय  के व्यक्तित्व को बच्चो को बताना है ।