बलिया :पूरे जनपद के दिव्यांगों को सहायक उपकरण पाने का मौका :16 से 20 अगस्त तक नगरा, सीयर, नवानगर, बांसडीह व भीमपुरा में लगेगा शिविर
बलिया :पूरे जनपद के दिव्यांगों को सहायक उपकरण पाने का मौका :16 से 20 अगस्त तक नगरा, सीयर, नवानगर, बांसडीह व भीमपुरा में लगेगा शिविर
बलिया 7 अगस्त 2019: पूरे जनपद के ऐसे दिव्यांग, जिनके पास सहायक उपकरण नहीं है उनके लिए 16 अगस्त से 20 अगस्त तक चिन्हांकन कराने का सुनहरा अवसर है। भारत सरकार की एडिप योजना (विशेष) के अंतर्गत जनपद के दिव्यांगों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एलिम्को कानपुर द्वारा नगरा, सीयर, नवानगर, बांसडीह और भीमपुरा में चिन्हांकन शिविर लगेगा। राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर के अनुरोध पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की पहल पर यह शिविर लग रहा है, जिसमें जनपद के किसी भी कोने के दिव्यांग अपना परीक्षण करा सकते हैं।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि विकासखंड सीयर में 16 अगस्त को, नवानगर में 17 को, नगरा में 18 को, बांसडीह में 19 को और रामकरण इंटर कॉलेज परिसर भीमपुरा में 20 अगस्त को चिन्हांकनशिविर लगेगा। उन्होंने बताया है कि जिन दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी, मानसिक दिव्यांगों और नेत्रहीन बच्चों के लिए किट, कृत्रिम अंग आदि सहायक उपकरण की आवश्यकता हो तो शिविर में उपस्थित होकर पंजीकरण व परीक्षण करा लें। इसके लिए दिव्यांग का प्रमाण पत्र, 15 हजार प्रतिमाह से कम का आय प्रमाण पत्र (ग्राम प्रधान का भी मान्य), आधार कार्ड की छाया प्रति और एक फोटो साथ में लाना अनिवार्य है।
बलिया 7 अगस्त 2019: पूरे जनपद के ऐसे दिव्यांग, जिनके पास सहायक उपकरण नहीं है उनके लिए 16 अगस्त से 20 अगस्त तक चिन्हांकन कराने का सुनहरा अवसर है। भारत सरकार की एडिप योजना (विशेष) के अंतर्गत जनपद के दिव्यांगों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एलिम्को कानपुर द्वारा नगरा, सीयर, नवानगर, बांसडीह और भीमपुरा में चिन्हांकन शिविर लगेगा। राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर के अनुरोध पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की पहल पर यह शिविर लग रहा है, जिसमें जनपद के किसी भी कोने के दिव्यांग अपना परीक्षण करा सकते हैं।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि विकासखंड सीयर में 16 अगस्त को, नवानगर में 17 को, नगरा में 18 को, बांसडीह में 19 को और रामकरण इंटर कॉलेज परिसर भीमपुरा में 20 अगस्त को चिन्हांकनशिविर लगेगा। उन्होंने बताया है कि जिन दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी, मानसिक दिव्यांगों और नेत्रहीन बच्चों के लिए किट, कृत्रिम अंग आदि सहायक उपकरण की आवश्यकता हो तो शिविर में उपस्थित होकर पंजीकरण व परीक्षण करा लें। इसके लिए दिव्यांग का प्रमाण पत्र, 15 हजार प्रतिमाह से कम का आय प्रमाण पत्र (ग्राम प्रधान का भी मान्य), आधार कार्ड की छाया प्रति और एक फोटो साथ में लाना अनिवार्य है।