Breaking News

देवरिया में रक्षाबंधन पर मिस कैटवॉक अर्चना सिंह ने बांटे हेलमेट : रक्षाबंधन पर बहन ने दिया भाईयो को सुरक्षा कवच

देवरिया में रक्षाबंधन पर मिस कैटवॉक अर्चना सिंह ने बांटे हेलमेट : रक्षाबंधन पर बहन ने दिया भाईयो को  सुरक्षा कवच
 कुलदीपक पाठक


देवरिया 15 अगस्त 2019 ।।सुवाष चौक पर रक्षा बन्धन के दिन अनोखी पहल की , उनके द्वारा ऐसे लोग जिनके पास हेलमेट नहीं था उन्हे रोककर हेलमेट दिया गया। बताते चलें कि समाजसेवी अर्चना सिंह अपने एक दोस्त के लड़के के साथ पूर्व में हुए एक्सीडेंटको भूल नही पाती है जिस एक्सीडेंट  उसका ब्रेन हैमरेज हो गया था जिसके कारण वह कोमा में चला गया और उसके बाद उसकी मौत हो गई। तभी से उनके मन में यह ख्याल आया कि हर रक्षा बन्धन के दिन हम लोग 10 हेलमेट बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे  चालकों में वितरण करेगे। जिससे किसी के साथ ऐसी घटना न हो और किसी के बच्चे ,पति, भाई की असमय मृत्यु न हो। जहां एक तरफ  हेलमेट पानें वालों के चेहरे पर मुस्कान दिखी और इसके लिए लोग उनका धन्यवाद ज्ञापित किये। आपको बता दें कि अर्चना सिंह मिस कैट वाक इण्डिया की विनर भी रह चूकी है और उनके इस समाज सेवा में उनके पति डा० राहुल सिंह भी उनका हमेशा सहयोग करते है।