बलिया में उड़ी डीजीपी के आदेश की धज्जियां, तीन उप निरीक्षकों ने दिया विज्ञापन : धर्मेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह और आनंद सिंह के चल रहे है शुभकामना संदेश, रसड़ा कोतवाली में है इनकी तैनाती
बलिया में उड़ी डीजीपी के आदेश की धज्जियां,
तीन उप निरीक्षकों ने दिया विज्ञापन : धर्मेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह और आनंद सिंह के चल रहे है शुभकामना संदेश, रसड़ा कोतवाली में है इनकी तैनाती
बलिया 15 अगस्त 2019 ।। देश के 73 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामना वाले संदेशों पर अलबत्ता पहले तो रोक ही नही लगनी चाहिये थी क्योंकि यह राष्ट्रप्रेम को दर्शाने का एक तरीका होता है लेकिन फिर भी अगर ऐसा करने की 11 अगस्त से ही मनाही वाले संदेश उच्चाधिकारियों के माध्यम से आ रहे हो और इसके वावजूद अगर शुभकामना वाला संदेश यूट्यूब चैनल पर धड़ल्ले से चले तो इसे अनुशासनहीनता ही कही जायेगी । यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने 11अगस्त को जारी अपने आदेश में साफ तौर से नीचे से आईजी स्तर तक के अधिकारियों कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामना संदेश देने से स्पष्ट रूप से मना करते हुए चेताया भी था कि ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी , यह चेतावनी पुलिस अधिकारियों के
ग्रुप में भी पोस्ट की गयी है ,वावजूद इसके अगर रसड़ा कोतवाली के तीन चौकी प्रभारी विज्ञापन चलवाते है तो अनुशासित रहने वाले पुलिस विभाग में इससे बड़ी कोई अनुशासनहीनता नही हो सकती है । रसड़ा कोतवाली के तीन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह और आनंद सिंह के विज्ञापन यूट्यूब चैनल पर धड़ल्ले से चल रहा है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन खबर लिखे जाने तक बात नही हो पायी है । संभावना यह भी है कि खबर चलने के बाद इस विज्ञापन को सोर्स से मिटा दिया जाये लेकिन डीजीपी साहब को तह तक जाने में कोई परेशानी नही होगी ।
https://youtu.be/WJImwv9XMJY
तीन उप निरीक्षकों ने दिया विज्ञापन : धर्मेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह और आनंद सिंह के चल रहे है शुभकामना संदेश, रसड़ा कोतवाली में है इनकी तैनाती
बलिया 15 अगस्त 2019 ।। देश के 73 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामना वाले संदेशों पर अलबत्ता पहले तो रोक ही नही लगनी चाहिये थी क्योंकि यह राष्ट्रप्रेम को दर्शाने का एक तरीका होता है लेकिन फिर भी अगर ऐसा करने की 11 अगस्त से ही मनाही वाले संदेश उच्चाधिकारियों के माध्यम से आ रहे हो और इसके वावजूद अगर शुभकामना वाला संदेश यूट्यूब चैनल पर धड़ल्ले से चले तो इसे अनुशासनहीनता ही कही जायेगी । यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने 11अगस्त को जारी अपने आदेश में साफ तौर से नीचे से आईजी स्तर तक के अधिकारियों कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामना संदेश देने से स्पष्ट रूप से मना करते हुए चेताया भी था कि ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी , यह चेतावनी पुलिस अधिकारियों के
ग्रुप में भी पोस्ट की गयी है ,वावजूद इसके अगर रसड़ा कोतवाली के तीन चौकी प्रभारी विज्ञापन चलवाते है तो अनुशासित रहने वाले पुलिस विभाग में इससे बड़ी कोई अनुशासनहीनता नही हो सकती है । रसड़ा कोतवाली के तीन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह और आनंद सिंह के विज्ञापन यूट्यूब चैनल पर धड़ल्ले से चल रहा है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन खबर लिखे जाने तक बात नही हो पायी है । संभावना यह भी है कि खबर चलने के बाद इस विज्ञापन को सोर्स से मिटा दिया जाये लेकिन डीजीपी साहब को तह तक जाने में कोई परेशानी नही होगी ।
https://youtu.be/WJImwv9XMJY