Breaking News

गोरखपुर : अंतरराष्ट्रीय धावक भी हुए शामिल , मैराथन प्रतियोगिता सम्पन्न

गोरखपुर : अंतरराष्ट्रीय धावक भी हुए शामिल , मैराथन प्रतियोगिता सम्पन्न
ए कुमार

गोरखपुर 8 अगस्त 2019 ।।
 शांति सेवा संस्थान के तत्वाधान में आज दसवीं साल पूर्वांचल मैराथन का सफल आयोजन हुआ । जहां पर  केन्या युथोपिया स्पेसिया के साथ साथ दिल्ली पंजाब हरियाणा मुम्बई एवम चेन्नई से आये हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
 इस अवसर पर नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने धावकों को हरी झंडी दिखा कर मैराथन दौड़ को रवाना किया इस अवसर पर फ़िल्म निर्देशक सुनील मांझी,आयोजक राजकुमार राय संतोष मिश्रा भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता विमल पांडेय उपस्थित रहे । इस दौरान कैंट थाने की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रही ।