Breaking News

गोरखपुर : राजघाट पुलिस की अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 700 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब , अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तीन को किया गिरफ्तार

गोरखपुर : राजघाट पुलिस की अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 700 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब , अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तीन को किया गिरफ्तार


 अब शराब बनाने के लिए किराए पर जमीन देने वाले लोगो को चिन्हित करने में जुटी पुलिस, इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी 
ए कुमार

गोरखपुर 14 अगस्त 2019 ।।राजघाट पुलिस ने अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही कर 3 लोगो को गिरफ्तार कर 70 प्लास्टिक के गैलन में 700 लीटर अपमिश्रित नाजायज कच्ची शराब, प्लास्टिक के झोले में 3 किलो यूरिया खाद,दो प्लास्टिक के झोले 500 ग्राम नौसादर,12 पीस बड़ा हंडा(तसला)एल्युमिनियम का ड्रम नलका लगा हुआ बरामद किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता के आदेश व पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कोतवाली वी०पी० सिंह की अगुआई में राजघाट पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर की बड़ी कार्यवाही हनुमानगढ़ी के पास स्थित बागीचे में दबिश देकर 3 शराब बनाने वालों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपी वर्मा निषाद पुत्र स्व:गौरी निशाद निवासी बहरामपुर थाना तिवारीपुर,सुरेंद्र साहनी पुत्र जयप्रकाश साहनी निवासी घुंनघुनकोठा थाना थाना तिवारीपुर व मोहन निषाद पुत्र स्व:नाटे निवासी बहरामपुर थाना तिवारीपुर के रहने वाले हैं।फिलहाल पुलिस कब किराए पर जमीन देने देकर इस कारोबार को बढ़ावा देने वाले जमीन मालिको को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही में लग गई हैं।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया।