Breaking News

गोरखपुर :सर्विसलांस सेल व क्राइम ब्रांच की टीम ने दी लोगो को स्वतंत्रता दिवस का गिफ्ट , 30 लोगों को लौटाया उनके खोये हुए मोबाइल, लोगो के चहके चेहरे

गोरखपुर :सर्विसलांस सेल व क्राइम ब्रांच की टीम ने दी लोगो को स्वतंत्रता दिवस का गिफ्ट ,  30 लोगों को लौटाया उनके खोये हुए मोबाइल, लोगो के चहके चेहरे
ए कुमार

गोरखपुर 14 अगस्त 2019 ।। डॉक्टर सुनील गुप्ता के निर्देश पर सर्विसलांस सेल व क्राइम ब्रांच की मदद से 30 लोगों के 3 लाख रुपए के मोबाइल को  बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी। जिनको  पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी क्राइम ब्रांच/ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने अपने हाथों से मोबाइल को दिया। मोबाइल फोन पा कर लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे और गोरखपुर पुलिस की प्रशंसा की। सबसे महंगा मोबाइल फोन छोटे लाल शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी सिसवा थाना हरपुर बुदहट जिला गोरखपुर का था।