Breaking News

गोरखपुर शहर को जल भराव से मुक्त कराने सड़क पर उतरे नगर मजिस्ट्रेट :जलजमाव वाले नालों को जेसीबी से करायी सफाई, कार्यदायी संस्था की लापरवाही से कलेक्ट्रेट परिसर में लगा है पानी

गोरखपुर शहर को जल भराव से मुक्त कराने सड़क पर उतरे नगर मजिस्ट्रेट :जलजमाव वाले नालों को जेसीबी से करायी सफाई, कार्यदायी संस्था की लापरवाही से कलेक्ट्रेट परिसर में लगा है पानी
ए कुमार


गोरखपुर 9 जुलाई 2019 ।।
पूरे प्रदेश के अधिसंख्य जनपद मुख्यालयों की तरह ही सीएम सिटी गोरखपुर भी जलभराव की समस्या से मुक्त नही है , यहां के कलेक्ट्रेट परिसर में भी अन्य जनपदों की तरह जल भराव है ।
   बता दे कि सोमवार की रात से गोरखपुर में हो रहे मूसलाधार बारिश से कुछ जगहों पर जलजमाव हो जाने से नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ नालो की सफाई का जायजा लेने पहुंचे । जिन जगहों  पर नाली में पॉलिथीन की वजह से जाम लगा हुआ था उसे तुरंत जेसीबी मशीन से  सफाई कराकर जलजमाव से मुक्ति दिलाया गया। वैसे तो मुसलमान बारिश लगातार जारी है प्रशासन हर सम्भव कोशिश कर रहा है कि जलजमाव से गोरखपुर की जनता को राहत दिया जा सके । इसलिए प्रशासन सभी जलजमाव क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा जल निकासी के लिए पंपिंग सेट की व्यवस्था करा दी गयी  है ।जल निकासी तीव्र गति से  हो भी रही है लेकिन जितना जल की निकासी हो रहा है उससे ज्यादा इंद्रदेव मेहरबान होकर भर भी दे रहे है । जितनी तेज मूसलाधार बारिश हो रही है उस हिसाब से नगर निगम की कोशिश से शहर में जलजमाव नही हो पा रहा है ।अगर धर्मशाला क्षेत्र की बात की जाए तो डॉन बॉस्को गली से महापौर कैंप कार्यालय तक जलजमाव हर वर्ष  हर बरसात में हो जाता है। लेकिन इसी तरह पूर्व के वर्षो की भांति जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जलजमाव की स्थिति जैसे पहले रहा करती थी वैसे आज भी है । कलेक्ट्रेट परिसर में जल जमाव  ना हो , इसके लिये वर्तमान जिलाधिकारी द्वारा नाला निर्माण बेहतर तरीके से कराया गया लेकिन कलेक्ट्रेट परिसर का पानी नाले तक पहुंचने की व्यवस्था नाला निर्माण कारदायी संस्था द्वारा नहीं की गई इसलिए कलेक्ट्रेट परिसर में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है । अगर कार्यदायी संस्था द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से नाले तक पानी जाने की व्यवस्था कर दी गई होती तो कलेक्ट्रेट में आने वाले अधिकारियों कर्मचारियों अधिवक्ताओं व आम जनमानस को दिक्कत का सामना इस बरसात में नहीं करना पड़ता । कार्यदायी संस्था को कलेक्ट्रेट परिसर से नवनिर्मित नाले तक पानी जाने की सुव्यवस्थित व्यवस्था पानी निकलने की  कर देनी चाहिए ताकि कलेक्ट्रेट में आने वालों को दिक्कत ना हो।