Breaking News

बलिया : सौरभ कुमार राय बने रसड़ा के नये कोतवाल , करुणेश सिंह को मिली हल्दी की कमान

बलिया : सौरभ कुमार राय बने रसड़ा के नये कोतवाल , करुणेश सिंह को मिली हल्दी की कमान

बलिया 9 जुलाई 2019 ।। पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ने आज कोतवाली रसड़ा और हल्दी थानों के लिये नये प्रभारियों की तैनाती कर दी है । रसड़ा कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के तौर पर मीडिया सेल में तैनात निरीक्षक सौरभ कुमार राय की पोस्टिंग की गई है । वही हल्दी थाना प्रभारी के रुप मे नरही थाने पर तैनात एसएसआई करुणेश सिंह की पोस्टिंग की गई है । बता दे कि सोमवार की देर शाम रसड़ा के कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र और हल्दी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस आफिस में पोस्टिंग कर दी थी जिससे इन दोनों जगहों पर प्रभारियों की जगह खाली हो गयी थी । इसके साथ ही रोहन राकेश सिंह को पुलिस लाइन से मंडी चौकी इंचार्ज और धीरेंद्र पाठक को कोतवाली बलिया पर तैनाती की गई है ।