गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कालेज से नवजात बच्ची हुई गायब, मामला दर्ज
गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कालेज से नवजात बच्ची हुई गायब, मामला दर्ज
ए कुमार
गोरखपुर 1 अगस्त 2019 ।। मुख्यमंत्री के शहर में स्थित बीआरडी मेडिकल कालेज से एक नवजात बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है।
पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर इस वारदात में शामिल महिला की तलाश शुरू कर दी है। अपहर्ता की तलाश के लिए विभाग में लगे सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है।बताया जा रहा है कि जिस बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई है,उसका जन्म बीते बुधवार को हुआ था।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार,मेडिकल कालेज में मंगलवार रात स्थानीय निवासी राकेश वर्मा की पत्नी रूबी वर्मा ने एक बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के बाद मां और बच्ची को यहां के वॉर्ड में भर्ती कराया गया था।मंगलवार की रात करीब 2 बजे महिला ने अस्पताल के कर्मचारियों को बताया कि उसके बच्चे को कोई महिला लेकर भाग गई है।
जानकारी के बाद,आरोपी महिला को पकड़ने के लिए परिवार के लोग उसके पीछे दौड़े मगर वह महिला प्राइवेट वार्ड की ओर दौड़ती हुई भाग गई और वहां पहले से खड़े एक वाहन से फरार हो गई।
इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने पूरी रात मेडिकल कालेज की तलाशी ली और जब बच्ची के बारे में पता नहीं चला तो इस मामले में केस दर्ज किया है।पुलिस ने अपहरणकर्ता की तलाश के लिए अस्पताल में डॉग स्क्वॉड से भी जांच कराई,लेकिन आरोपी महिला का पता नहीं चल सका। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया है,इसके अलावा अब गहन जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है।
ए कुमार
गोरखपुर 1 अगस्त 2019 ।। मुख्यमंत्री के शहर में स्थित बीआरडी मेडिकल कालेज से एक नवजात बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है।
पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर इस वारदात में शामिल महिला की तलाश शुरू कर दी है। अपहर्ता की तलाश के लिए विभाग में लगे सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है।बताया जा रहा है कि जिस बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई है,उसका जन्म बीते बुधवार को हुआ था।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार,मेडिकल कालेज में मंगलवार रात स्थानीय निवासी राकेश वर्मा की पत्नी रूबी वर्मा ने एक बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के बाद मां और बच्ची को यहां के वॉर्ड में भर्ती कराया गया था।मंगलवार की रात करीब 2 बजे महिला ने अस्पताल के कर्मचारियों को बताया कि उसके बच्चे को कोई महिला लेकर भाग गई है।
जानकारी के बाद,आरोपी महिला को पकड़ने के लिए परिवार के लोग उसके पीछे दौड़े मगर वह महिला प्राइवेट वार्ड की ओर दौड़ती हुई भाग गई और वहां पहले से खड़े एक वाहन से फरार हो गई।
इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने पूरी रात मेडिकल कालेज की तलाशी ली और जब बच्ची के बारे में पता नहीं चला तो इस मामले में केस दर्ज किया है।पुलिस ने अपहरणकर्ता की तलाश के लिए अस्पताल में डॉग स्क्वॉड से भी जांच कराई,लेकिन आरोपी महिला का पता नहीं चल सका। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया है,इसके अलावा अब गहन जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है।