Breaking News

बलिया एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर : स्थानांतरण आदेश के वावजूद दो माह से नई तैनाती जगह नही जाने वाले चिकित्सको का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का डीएम बलिया ने दिया सीएमओ को आदेश , मचा हड़कंप

बलिया एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर : स्थानांतरण आदेश के वावजूद दो माह से नई तैनाती जगह नही जाने वाले चिकित्सको का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का डीएम बलिया ने दिया सीएमओ को आदेश , मचा हड़कंप
मधुसूदन सिंह

बलिया 31 जुलाई 2019 ।।  विगत दो माह से सीएमओ बलिया डॉ पीके मिश्र के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी और शासन द्वारा जारी शासनादेश और निर्देश के क्रम में एक दर्जन चिकित्साधिकारियों को पुरानी जगह से हटाकर नई तैनाती दी गई । लेकिन वर्षो से एक ही जगह जमे ये चिकित्सक नई तैनाती स्थल पर दो माह बीत जाने के वावजूद ज  नही गये तो जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष / जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने ऐसे सभी चिकित्सको का जो नई जगह नही गये है , का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिये रोकने का आदेश जारी कर दिया है । इस आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है । बता दे कि इससे पहले सीएमओ बलिया ने अभी पिछले 22 तारीख को ही आदेश न मानने वाले 4 एमओआईसी के आहरण वितरण अधिकार को सीज कर के दूसरे को दे दिया था। बलिया एक्सप्रेस इस खबर से पहले ही घोषणा कर दी थी कि जल्द ही अब वेतन रुकने वाला है ? आज सच हो गयी ।