Breaking News

प्रयागराज ; सीएम योगी के बाद ऐक्शन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या : तीन अभियंताओं को किया निलंबित, कार्य मे अनियमितता पर की कार्यवाई

सीएम योगी के बाद ऐक्शन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या : तीन अभियंताओं को किया निलंबित, कार्य मे अनियमितता पर की कार्यवाई
ए कुमार

प्रयागराज 11 जुलाई 2019 ।।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया तीन अभियंताओं को निलंबित ।

विभागीय कार्य में की गई अनियमितता पर की गई कार्यवाई ।

अधिशासी अभियंता रामबृक्ष राम, भानु प्रताप यादव, सहायक अभियंता महेंद्र सिंह निलंबित किए गए ।

तीन अभियंताओं को दूसरी जगह भेजा गया ।

बृज बिहारी सिंह, अनिल कुमार सिंह और विनोद तिवारी का हुआ ट्रांसफर ।

सभी अभियंताओं पर प्रयागराज के मेजा में रोड निर्माण में लापरवाही का आरोप ।

मेजा के कोड़हार घाट - खीरी मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य पर हुई कार्यवाई ।

बिना किसी टेंडर, अनुबंध गठित के 11 किलोमीटर की सड़क का हो रहा था निर्माण ।

2 करोड़ 7 लाख का कार्य बिना किसी सूचना के कराने का आरोप ।