Breaking News

बड़ी खबर : पटना में मुख्य सचिवालय पर गिरा ठनका, नीतीश के चैंबर के पास वज्रपात, दरक गयी छत

पटना में मुख्य सचिवालय पर गिरा ठनका, नीतीश के चैंबर के पास वज्रपात, दरक गयी छत
ए कुमार

पटना 9 जुलाई 2019 ।।
बिहार सरकार के मुख्य सचिवालय पर आज ठनका गिरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चैंबर से चंद मीटर दूर वज्रपात हुआ. वज्रपात से पूरी तरह छत दरक गयी है. हालांकि सचिवालय की छत पर लगे बचाव यंत्र ने बड़ा नुकसान टाल दिया. लेकिन अधिकारी और कर्मचारी दहशत में हैं ।
वित्त विभाग के दफ्तर के उपर गिरा ठनका
मुख्य सचिवालय में वित्त विभाग के दफ्तर के उपर ठनका गिरने की खबर है. चंद कदम दूर बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का दफ्तर है. वित्त विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक सूबे के बजट पदाधिकारी के कक्ष के उपर ठनका गिरा है. ठनका गिरने से उनके चैंबर में लगी फाल्स सीलिंग में दरारें आ गयी हैं. दहशत में पड़े अधिकारी अपने चैंबर में बैठने से हिचक रहे हैं.
बचाव यंत्र ने काम किया
मुख्य सचिवालय पर गिरा ठनका जोरदार था. लेकिन सचिवालय की छत पर सरकार ने वज्रपात से बचाव का यंत्र लगा रखा है.इसी यंत्र के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन ठनका गिरने से जोरदार आवाज हुई और कुछ सेकेंड के लिए मानो सचिवालय हिल गया. इसका असर वित्त विभाग के दफ्तर में देखा गया, जहां बजट पदाधिकारी के कक्ष की छत और फाल्स सीलिंग को नुकसान पहुंचा है ।