Breaking News

नरही (बलिया) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीढ़ियों के नीचे मिली लावारिस हालत में नवजात बच्ची ,चाइल्ड लाइन ने किया महिला अस्पताल में भर्ती


 नरही (बलिया) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीढ़ियों के नीचे मिली लावारिस हालत में नवजात बच्ची ,चाइल्ड लाइन ने किया महिला अस्पताल में भर्ती



नरही (बलिया) 9 जुलाई 2019 ।।   जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय ,यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हो गई नरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर । जहां सीढ़ी के नीचे कूड़े के ढेर और गंदगी के लगे अंबार में नवजात बच्ची जिंदा मिली ।जिस स्थान पर बच्ची को फेंका गया था उस सुनसान जगह पर कोई भी जानवर उसकी इह लीला समाप्त कर सकता था लेकिन बच्ची को स्वस्थ कुशल पाकर लोगों में चर्चा रही कि भगवान जिसकी रक्षा करेंगे उसका कोई बाल बांका नहीं कर सकता।इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी।

बता दे कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही की सीढ़ी के नीचे अज्ञात शिशु के मिलने से पूरे परिसर में सनसनी फैल गई।कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत अपने अधिकारियों को दी।पुलिस और चाइल्ड लाइन के लोग सूचना पर फौरन पहुंचे।बच्ची को चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों को दे दिया गया।
        बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वीपर झाड़ू लगा रहा था इसी बीच उसको सीढ़ी के नीचे से किसी नवजात बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी , आ रही आवाज के पास जाकर देखा तो एक छोटी बच्ची सीढ़ी के नीचे जमे कूड़े के ढेर पर रो रही थी।यह देखकर स्वीपर ने अन्य कर्मचारियों सहित ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को इसकी जानकारी दी। तुरंत बच्ची को ले आकर चेक अप करने के बाद पुलिस और चाइल्डलाइन को सूचना दी गई।खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह बच्ची तीन-चार दिन पहले की जन्मी लग रही है।बच्ची को सेफ्टीकार्ट भी लगा है जो नीला रंग का है । साथ ही उसके पास ₹901 और एक चाकू रखा गया था।मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को थाने ले जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के पश्चात नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए चाइल्ड लाइन के कर्मचारी इस्माइल खान को सौप दिया जो बच्ची को लेकर बलिया पहुंच कर महिला अस्पताल में  भर्ती करा दिये है।  इस संबंध में सीएचसी नरही पर ड्यूटी पर तैनात डॉ पंकज ने बताया कि झाड़ू लगा रहे कर्मचारी को सीढ़ी के नीचे बच्चे की रोने की आवाज आई।बच्चे को लाकर चेकअप किया गया और पुलिस के साथ पहुंची चाइल्ड लाइन के कर्मचारी को सौप दिया गया ।