Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : अपने दरोगा को रिवाल्वर की बट से मारकर घायल करने वाले जीआरपी का सिपाही हुआ निलंबित , एफआईआर भी दर्ज

बलिया से बड़ी खबर : अपने दरोगा को रिवाल्वर की बट से मारकर घायल करने वाले जीआरपी का सिपाही हुआ निलंबित , एफआईआर भी दर्ज
मधुसूदन सिंह



बलिया 8 जुलाई 2019 ।। रविवार को लगभग साढ़े चार बजे जीआरपी थाने के अंदर अपने दरोगा को  रिवाल्वर की बट से सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले सिपाही रविरंजन राय को आज एसपी जीआरपी गोरखपुर श्रीमती पुष्पांजलि ने सीओ जीआरपी उमाशंकर सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर आज निलंबित करते हुए पुलिस लाइन जीआरपी गोरखपुर से सम्बद्ध कर दिया है । साथ ही आरोपी सिपाही रविरंजन राय के खिलाफ आईपीसी की सम्बन्धित धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कर दिया गया है । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रविवार को लगभग साढ़े चार बजे जीआरपी के दरोगा मान सिंह प्लेटफार्म नम्बर एक स्थित जीआरपी थाने के सामने स्टेशन मास्टर मनोज तिवारी को रोक कर कहे कि आइये एक फोटो हो जाय , मुख्यालय भेजना है । श्री सिंह इसके बाद जीआरपी थाने के अंदर बैठकर मोबाइल चला रहे सिपाही रविरंजन राय को भी फोटो के समय खड़े होने के लिये बुलाये , जब वह नही आया तो थाने के अंदर जाकर अभी यही कहे थे कि जब मै बुला रहा था तो क्यो नही आये , सिपाही रविरंजन राय ने आव देखा न ताव अपनी सरकारी रिवाल्वर की बट से दरोगा जी के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करके घायल कर दिया और फरार हो गया । साथियो द्वारा घायल दरोगा जी को जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराने के साथ मेडिकल भी कराया गया । घटना के बाद मान सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक जीआरपी गोरखपुर को सूचना दी गयी । कप्तान के आदेश पर आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । एसपी जीआरपी ने इस घटना की जांच सीओ जीआरपी उमाशंकर सिंह को सौपते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी । जांच अधिकारी ने अपनी जांच में आरोपी सिपाही को दोषी पाते हुए इसकी रिपोर्ट कप्तान को सौप दी । इसी रिपोर्ट के आधार पर आज आरोपी सिपाही रविरंजन राय को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन जीआरपी गोरखपुर से सम्बद्ध कर दिया गया । इस घटना को लोग चटखारे ले लेकर एक दूसरे को सुना रहे है ।
बाईट-डॉ सुमित कुमार(जिलाअस्पताल बलिया)