Breaking News

लड़की ना छेड़िये क्योकि आप गोरखपुर में है ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान का दिख रहा है असर

लड़की ना छेड़िये क्योकि आप गोरखपुर में है !
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान का दिख रहा है असर 
ए कुमार


गोरखपुर 8 जुलाई 2019 ।।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता ने
स्पष्ट रूप से आदेश दिया है कि किसी भी कीमत पर महिलाओं  का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा ।
  इसी क्रम में आज महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा शास्त्री चौराहा पर  पैदल गश्त एवं  सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक महिला थाना प्रभारी द्वारा अपने सहयोगियों के साथ तीन सवारी ,बिना हेलमेट की सवारी विशेषकर महिलाओं को चेक किया गया तथा जिन महिलाओं ने हेलमेट लगाया था उन्हें प्रशासन का सहयोग देने हेतु धन्यवाद दिया गया तथा जिन्होंने नहीं लगाया उन्हें भविष्य में हेलमेट लगाकर चलने की चेतावनी देकर छोड़ा गया । साथ ही सड़क छाप मजनुओं को चिन्हित कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया । आज की इस जांच अभियान से वाहन चालकों और वाहन पर बैठने वालों में हड़कम्प देखा गया ।