Breaking News

बलिया : एसपी बलिया ने कोतवाल रसड़ा और एसओ हल्दी को किया पुलिस आफिस से सम्बद्ध

एसपी बलिया ने कोतवाल रसड़ा और थानाध्यक्ष हल्दी को किया आफिस से सम्बद्ध

बलिया 8 जुलाई 2019 ।। पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ने सोमवार की देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए रसड़ा के कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र और हल्दी के थानाध्यक्ष सुनील सिंह को पुलिस आफिस से सम्बद्ध कर दिया है । इनकी जगह अभी किसी की पोस्टिंग नही हुई है । किन कारणों से इन दोनों निरीक्षकों को पुलिस आफिस लाया गया है , यह पता नही चल पाया है ।