Breaking News

गोरखपुर : बरसात में झील बना जिला अस्पताल ,जल निकासी की खुली पोल

बरसात में झील बना जिला अस्पताल ,जल निकासी की खुली पोल
ए कुमार


गोरखपुर 13 जुलाई 2019 ।।
  गोरखपुर जिला अस्पताल परिसर में लगातार हो रही बारिश के चलते पानी जमा हो गया है ,जिसके चलते आने वाले मरीजों को भारी परेशानी हो रही है । मरीजों का कहना है इलाज के लिए आने में  दिक्कत हो रही है ।  परिसर में  पानी लग जाने से उन मरीजो को काफी परेशानी हो रही है जो चलने में असमर्थ हैं । जल भराव ने अस्पताल प्रशासन के जल निकासी सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है ।