Breaking News

बलिया : गरीब के अरमानों पर गिरी बिजली , इंजीनियर बनने जा रहे लड़के की ट्रेन से फिसलकर हुई मौत

बलिया : गरीब के अरमानों पर गिरी बिजली , इंजीनियर बनने जा रहे लड़के की ट्रेन से फिसलकर हुई मौत


बलिया 13 जुलाई 2019 ।। गरीबो का ईश्वर भी खूब इम्तहान लेते है । पहले गरीबी देते है , फिर आशा की किरण दिखाते है और एक दिन एकाएक उस किरण को भी बुझाकर अच्छे दिन के ख्वाब को ध्वस्त कर देते है । जी हां , ऐसा ही वाक्या बलिया के जिला अस्पताल में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मातादीन गुप्ता के साथ घटित हुआ है । मातादीन जिस लड़के को लाड़ प्यार से पालकर जिसके सहारे अपने परिवार के लिये अच्छे दिन की उम्मीद बांधे थे , उसकी आज ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी है ।
    बताया जाता है कि जिला अस्पताल बलिया में हड्डी वार्ड में तैनात वार्ड बॉय मातादीन ने अपने बेटे अनीस को अपनी हैसियत से भी बढ़कर शिक्षा दिलवाकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करायी । बेटा भी काफी होनहार था उसने भी प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर रेलवे में इंजीनियर हो गया । नौकरी जॉइन करने से पहले वह दिल्ली अपने प्रमाण पत्रों की जांच कराने गया था । दिल्ली से लौटते वक्त शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पैर फिसलकर ट्रेन के नीचे आ जाने से उसकी मौत होनी बतायी जा रही है । अनीस के मौत की खबर मिलते ही जहां परिवार में नौकरी लगने से खुशियों का माहौल था , कोहराम मच गया । मातादीन बेटे की मौत की खबर मिलते ही बदहवाश हो गये , घर की औरतों का रो रो कर बुरा हाल था । इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल परिवार में भी शोक की लहर दौड़ गयी । सीएमएस डॉ एस प्रसाद की अगुवाई में सभी चिकित्सको और सहायक कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा को सदगति और परिजनों को इस दुख को बर्दाश्त करने की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की ।